छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

कांग्रेस ने बजाया राज्य सरकार के खिलाफ बिगुल- बलौदा बाजार की घटना को लेकर कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार पर हमला-सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रही हैं भाजपा –डॉ रश्मि सिंह पूर्व विधायक तखतपुर, शक्ति जिले के कांग्रेस नेताओं ने कहा राज्य सरकार के खिलाफ होंगे श्रृंखलाबद्ध आंदोलन

कांग्रेस ने बजाया राज्य सरकार के खिलाफ बिगुल- बलौदा बाजार की घटना को लेकर कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार पर हमला-सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रही हैं भाजपा --डॉ रश्मि सिंह पूर्व विधायक तखतपुर, शक्ति जिले के कांग्रेस नेताओं ने कहा राज्य सरकार के खिलाफ होंगे श्रृंखलाबद्ध आंदोलन Console Corptech
जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति द्वारा बलोदा बाजार की घटना को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम
कांग्रेस ने बजाया राज्य सरकार के खिलाफ बिगुल- बलौदा बाजार की घटना को लेकर कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार पर हमला-सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रही हैं भाजपा --डॉ रश्मि सिंह पूर्व विधायक तखतपुर, शक्ति जिले के कांग्रेस नेताओं ने कहा राज्य सरकार के खिलाफ होंगे श्रृंखलाबद्ध आंदोलन Console Corptech
जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति द्वारा बलोदा बाजार की घटना को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम
कांग्रेस ने बजाया राज्य सरकार के खिलाफ बिगुल- बलौदा बाजार की घटना को लेकर कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार पर हमला-सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रही हैं भाजपा --डॉ रश्मि सिंह पूर्व विधायक तखतपुर, शक्ति जिले के कांग्रेस नेताओं ने कहा राज्य सरकार के खिलाफ होंगे श्रृंखलाबद्ध आंदोलन Console Corptech
धरना प्रदर्शन में मौजूद प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी

बलौदा बाजार की घटना को लेकर कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार पर हमला-सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रही हैं भाजपा –डॉ रश्मि सिंह पूर्व विधायक तखतपुर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- बलौदा बाजार -भाटापारा जिले में उपद्रवकारियो द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं एसपी कार्यालय में हुई आगजनी घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर मुखर हो गई है, तथा 18 जून को प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयो में कांग्रेस में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर राज्य की विष्णु देव सरकार के खिलाफ हुंकार भर दी है, शक्ति के भी नगर पालिका कार्यालय के बाहर आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बलौदाबाजार में प्रशासन निर्दोष लोगों पर जुल्म कर रही हैं और साजिश करने वाले आजाद है

अनुसूचित जाति के साथ हो रही अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी सकती में भी आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा हैं,लोग बेघर किये जा रहा है, उक्त विचार प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कॉग्रेस कमेटी सकती द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना आंदोलन के अवसर पर जिले की प्रभारी, पूर्व विधायक,पूर्व संसदीय सचिव डॉ रश्मि सिह ने कही,रश्मि सिंह ने कहा कि जब समाज द्वारा पूर्व से धरना प्रदर्शन वैध अनुमति से साथ किया जा रहा था तो कलेक्टर एवँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगाने वाले कौन लोग है, किसने लोगों को उकसाने का काम किया, उसे जांच किये बिना निर्दोषों को जेल भेज रही हैं, गृह मंत्री अपने को बचाने के लिए कलेक्टर एस पी पर कार्यवाही कर रही है, जबकी गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, कवर्धा में हिंसा करके सत्ता हथियाने वाले कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रहे है,जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि पूरी कॉग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति के भाइयों के साथ है, हम न्याय मिलने तक संघर्ष करेंगें, आज पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाओं से डरा हुआ है,धरना आंदोलन में पूर्व विधायक चैन सिह सामले, प्रदेश सचिव सुरेंद्र भार्गव, कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण दिगंबर प्रसाद चौबे,कन्हैया कवर कुशल कश्यप, कुसुमलता अजगले परस यादव,टिका राम कुर्रे ने संबोधित किया

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कॉग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महबूब खान, नरेश गेवलडीन,पार्षद ईश्वर लोधी, पिंटू ठाकुर,आनंद अग्रवाल,गिरधर जायसवाल,अधिवक्ता रथ राम पटेल, रामसंजिवन देवांगन लाला सोनी,कुशल कश्यप,पारस यादव,सुरेंद्र भार्गव,टीकाराम कुर्रे कुसुमलता अजगल्ले ,अमीन खान प्यारेलाल पटेल, दिवाकर यादव रोहित यादव ज्योतिष गर्ग अशोक यादव सुरेश डेंसिल,चांदनी सहिस द सुरेश कुमार देवांगन हेम कुमार यादव दिव्या सिंह चांदनी सहिस राम सजीवन देवांगन, भुरू अग्रवाल,सत्य प्रकाश महंत भोजराम, हरवंश,नारायण मनहर बलराम वैष्णव प्रताम चंद्र सतीश महेश,ओमप्रकाश बर्मन गैस कुमार जाटवार कौशिल्या नाग रनसाय बरेठ, घासीदास महंत,उमेश यादव विशाल जांगड़े,सुमन सिंह राहुल अग्रवाल तनवीर कुरैशी कमल शर्मा विकास नायक सहित विधानसभा जैजैपुर, डभरा एवं शक्ति के कांग्रेस कार्यकर्तागण अधिक संख्या में उपस्थित थे कायर्क्रम का संचालनजिला कॉग्रेस के प्रवक्ता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल और जिला महामंत्रीअमित राठौर द्वारा किया धारना कार्यक्रम का आभार जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद दादू जायसवाल द्वारा किया गया

कार्यक्रम स्थल के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं कार्यपालिका दंडाधिकारी नैनात रहे सभा मे नेताओं ने ग्राम पतरापाली में आदिवासी समुदाय के घर तोड़ने का भी मुद्दा छाया रहा आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन होने का अंदेशा हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button