शक्ति जिले में कांग्रेस का चल रहा मनरेगा बचाओ संग्राम,जैजैपुर ब्लॉक सहित विभिन्न विकासखंडों में कार्यकर्ता चला रहे अभियान,जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल ने कहा- मनरेगा के मूल स्वरूप में वापस लाने तक जारी रहेगा आंदोलन, प्रत्येक ब्लॉक में उत्साहित है कार्यकर्ता




शक्ति जिले में कांग्रेस का चल रहा मनरेगा बचाओ संग्राम,जैजैपुर ब्लॉक सहित विभिन्न विकासखंडों में कार्यकर्ता चला रहे अभियान,जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल ने कहा- मनरेगा के मूल स्वरूप में वापस लाने तक जारी रहेगा आंदोलन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शक्ति जिलास कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम का सक्रिय रूप से प्रत्येक विकासखंडों में आयोजन किया जा रहा है, तथा शक्ति जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल के नेतृत्व में एवं जिले के विधायक गणों के मार्गदर्शन में जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न विकासखंडों में लगातार इस कार्यक्रम को करने के लिए सक्रिय हैं, तो वहीं जैजैपुर विकासखंड में भी विभिन्न स्थानों पर इस मनरेगा बचाओ संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल ने भी शामिल होकर कहा कि आज केंद्र की सरकार ने मनरेगा के मूल स्वरूप को समाप्त कर मजदूरों के साथ अन्याय किया है, तथा कांग्रेस पार्टी का यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा एवं कांग्रेस पार्टी मनरेगा के मूल स्वरूप को वापस लाने तक सशक्त रूप से अपनी भूमिका अदा करेगी वहीं शक्ति जिले के जैजैपुर विकासखंड में इस दौरान नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क पदयात्रा का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा ग्राम पंचायत भोथिया, ग्राम पंचायत लालमाटी सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में यह कार्यक्रम हुआ, जिसमें क्षेत्रीय कांग्रेस संगठन के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही






