छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता,सरस्वती सायकल का छात्राओं को किया वितरण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार ने करी शिक्षा की चिंता, स्वामी आत्मानंद विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि,विद्यार्थियों ने मनाया अतिथियों का जन्मदि

<em>शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता,सरस्वती सायकल का छात्राओं को किया वितरण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल ने कहा</em>--<em> छत्तीसगढ़ की सरकार ने करी शिक्षा की चिंता, </em>स्वामी आत्मानंद विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि,<em>विद्यार्थियों ने मनाया अतिथियों का जन्मदि</em>न Console Corptech
कांग्रेस नेताओं का जन्मदिन मनाते विद्यालय के विद्यार्थी एवं अन्य जनप्रतिनिधि
<em>शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता,सरस्वती सायकल का छात्राओं को किया वितरण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल ने कहा</em>--<em> छत्तीसगढ़ की सरकार ने करी शिक्षा की चिंता, </em>स्वामी आत्मानंद विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि,<em>विद्यार्थियों ने मनाया अतिथियों का जन्मदि</em>न Console Corptech
सरस्वती साइकिल योजना का छात्राओं को वितरण करते अतिथि गण
<em>शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता,सरस्वती सायकल का छात्राओं को किया वितरण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल ने कहा</em>--<em> छत्तीसगढ़ की सरकार ने करी शिक्षा की चिंता, </em>स्वामी आत्मानंद विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि,<em>विद्यार्थियों ने मनाया अतिथियों का जन्मदि</em>न Console Corptech
कांग्रेस नेताओं का जन्मदिन मनाते विद्यालय के विद्यार्थी एवं अन्य जनप्रतिनिधि

शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता,सरस्वती सायकल का छात्राओं को किया वितरण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार ने करी शिक्षा की चिंता, विद्यार्थियों ने मनाया अतिथियों का जन्मदिन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शिक्षा ग्रहण करने का कोई न कोई उद्देश्य होना चाहिए ताकि पढ़ाई सार्थक हो सके उक्त विचार ग्राम पंचायत परसदा खुर्द के हाई स्कूल में आयोजित प्रवेश उत्सव एव निःशुल्क पाठ्यपुस्तक ,सायकल वितरण समारोह के अवसर पर शहर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने कहा श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है सबको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती इसलिए यह बात पहले से तय कर ले कि मुझे शिक्षा ग्रहण करने के बाद किस क्षेत्र ध्यान देना चाहिए यह निर्धारित होना चाहिये विशिष्ठ अतिथि जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गवेल ने कहा कि जिला बनने बाद सकती जिला को शिक्षा के में अग्रणी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ने बहुत बड़ा काम किया है शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कॉग्रेस सरकार भरोसे की सरकार है सबको अच्छी शिक्षा मिले इसके लगातार काम हो रहे विधानसभा सकती में डॉ चरण दास महन्त ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना की ताकि गरीब परिवार के बच्चों की अच्छी शिक्षा मिल सके औऱ वहां इसके अच्छे परिणाम आये हैं शाला विकास समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश महन्त ने कहा परसदा हाईस्कूल के बच्चों ने शिक्षा एवँ खेल कूद में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है हमारी सरकार है हायर सेकेंडरी खुलना चाहिए ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना न पड़े समारोह को प्रभारी प्राचार्य कमला दपी गवेल अधिवक्ता एवँ सरपंच प्रतिनिधि अनिल साहू पिन्टू ठाकुर ने भी संबोधित किया वहां नव प्रवेशी नवमी कक्षा के छात्राओ को तिलक लगाकर एव मिठाई खिलाकर प्रवेश की शुभकामना दी गई छात्राओ को सायकल एव पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोक चन्द जयसवाल एवँ विशिष्ट अतिथि साधेश्वर गवेल का जन्मदिन होने के कारण उन्हें शाला परिवार के बीच अपना जन्मदिन मनाया इस अवसर पर शाला परिसर में पौधे लगाए गए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से त्रिलोकचन्द जायसवाल, साधेश्वर गवेल, पिन्टू ठाकुर, गिरधर जायसवाल, सत्यप्रकाश महन्त, अनिल साहू,कमला दपी गवेल के अलावा छात्र/ छात्राओं पालक गण शिक्षक गण की उपस्थिति रही

प्रातिक्रिया दे

Back to top button