



शक्ति के शुभम ग्रीन्स में आनंद मेले का हुआ रंगारंग कार्यक्रम,अग्रवाल समाज में अग्रसेन जयंती पखवाड़े में किया था कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति शहर के शुभम ग्रीन्स में 28 सितंबर को अग्रवाल समाज द्वारा श्री अग्रसेन जयंती पखवाड़े के अंतर्गत आनंद मेले का सुंदर आयोजन किया गया, इस आनंद मेले में जहां विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे तो वही अग्रवाल सभा शक्ति की ओर से पानी की निशुल्क व्यवस्था, गरियाबंद का फेमस पान, मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की ओर से छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध देहाती बड़ा एवं श्रीमती मंजुला अग्रवाल श्रीमती गुड्डी अग्रवाल की ओर से बहुत ही सुंदर गेम का आयोजन, सखी परिकर की ओर से श्रीमती रितु अग्रवाल का फेमस पापड़ी चार्ट एवं पाव भाजी,श्रीमती शिल्पा कथूरिया एवं सुश्री नैंसी कथूरिया की ओर से बनारस का चार्ट, अमिर अनिरुद्ध अग्रवाल, अमित अग्रवाल ग्रुप के द्वारा बहुत ही सुंदर लकी गेम,रमी टाइम पास आदित्य अग्रवाल के द्वारा,चाइल्ड क्लब के द्वारा विभिन्न प्रकार के लकी गेम एवं खाने-पीने के समान के स्टाल थे
अग्रसेन जयंती समारोह समिति के द्वारा नमकीन व्यंजनों के गरमा गरम स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें मुकेश बंसल,आतिश अग्रवाल, विकास अग्रवाल एलएम, प्रकाश खेमचंद अग्रवाल खेमू के द्वारा बहुत ही सुंदर गरमा गरम समोसे,भाकू की प्रसिद्ध सोडा शिकंजी एवं शरबत दिनेश कथूरिया द्वारा, अजय अग्रवाल अज्जू एवं ग्रुप के द्वारा एयर गन शो,मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा की ओर से 0 से 02 वर्ष तक के बच्चों का फ्री फोटोशूट सहित विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए एवं पूरे कार्यक्रम के दौरान जहां मनोरंजक कार्यक्रम भी रखे गए तो वहीं लकी गेम भी आयोजित किया गया,साथ ही पूरे मेले में शाम 4:00 बजे से चालू हुए कार्यक्रम में भारी भीड़ रही तथा अग्रवाल समाज की महिलाओं, माताई, बहनों, एवं लोगों ने उपस्थित होकर इस पूरे कार्यक्रम का लुफ्त उठाया साथ ही पूरे आनंद मेले परिसर को बहुत ही सुंदर ढंग से सुसज्जित किया गया था एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल सभा, श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति शक्ति एवं अग्रवाल महिला मंडल शक्ति के भी सभी पदाधिकारी-सदस्यों का योगदान रहा








