धान खरीदी को लेकर कलेक्टर तोपनो साहब ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर होंगी सख्त कार्रवाई, जनदर्शन में कलेक्टर साहब ने सुनी आम जनता की समस्याएं,SIR पर भी अधिकारियों को दिए गए निर्देश, दो लोगों को जिला प्रशासन ने दी चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि, पीएम सूर्यघर योजना को लेकर शक्ति जिला अग्रणी स्थान पर




धान खरीदी को लेकर कलेक्टर तोपनो साहब ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर होंगी सख्त कार्रवाई, जनदर्शन में कलेक्टर साहब ने सुनी आम जनता की समस्याएं,SIR पर भी अधिकारियों को दिए गए निर्देश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया अग्रवाल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों को प्राथमिकता से और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले में गणना पत्रकों का वितरण बीएलओ द्वारा डोर टू डोर जाकर किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने सभी जनपद सीईओ को ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच और सचिव की बैठक लेकर उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने कहा। तथा जमीनी स्तर पर आवश्यक सहयोग प्रदान करने कहा। जिससे एसआईआर से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने आगामी 14 नवंबर से होने वाले धान खरीदी कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारियां संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाए। जिससे सुव्यवस्थित धान खरीदी कार्य जिले में कराया जा सके। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य में पारदर्शिता, किसानों की सुविधा और निगरानी सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग नोडल अधिकारी स्वयं करें और निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अवैध धान खपाने वाले कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने अन्य जिलों या राज्यों से धान की अवैध खरीदी, भंडारण या परिवहन पर सख्त नियंत्रण रखने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के फील्ड के कुछ कर्मचारियों द्वारा उन्हें सौंपे गए कार्यों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई तथा सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग को संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को उनके विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा समाज कल्याण विभाग से नशा मुक्ति अभियान के लिए फील्ड में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा तहसीलवार विवादित नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, आधार प्रविष्टि सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य आवश्यक कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, एसडीएम डभरा श्री विनय कुमार कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रितेश राजपूत, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को 6 चरण में किया जा रहा पूरा
सक्ति-भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जो घोषणा की है वो 6 चरण में पूरा किया जा रहा है। जिसमें मुद्रण व प्रशिक्षण कार्य दिनांक 28 अक्टूबर 2025 से 03 नवंबर 2025 तक किया गया। इसके पश्चात घर-घर जाकर सत्यापन कार्य 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। जिसके बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दावा और आपत्ति को प्रस्तुत करने की अवधि 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। पांचवें चरण में सुनवाई और सत्यापन 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा
सफलता की कहानी-अब नहीं देना पड़ता बिजली बिल प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बनी सहारा,प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से मुझे मिली रोशनी, बचत और आत्मनिर्भरता—हितग्राही श्री पुष्पेन्द्र कुमार गबेल
सक्ति-सक्ती जिले के निवासी श्री पुष्पेन्द्र कुमार गबेल बताते हैं कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने उनके जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि पहले हर महीने उन्हें करीब 3000 से 3500 रुपये तक बिजली बिल देना पड़ता था। लेकिन जब से मैंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया है, मेरा बिजली बिल शून्य हो गया है। अब मेरा घर अपनी खुद की बिजली बना रहा है। उन्होंने बताया कि यह सोलर पैनल मैने जून 2025 में लगवाया था। इसमें लगभग 2 लाख रुपये की लागत आई है, जिसमें से उन्हें केंद्र सरकार से 78,000 रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है और राज्य सरकार से 30,000 रुपये की राशि भी जल्द मिलने वाली है। श्री गबेल कहते हैं कि इस योजना से न केवल मेरे खर्चों में बचत हुई है, बल्कि मुझे पर्यावरण की सुरक्षा में भी योगदान देने का अवसर मिला है। अब हमारे घर में हर दिन सूरज की रोशनी से 12 से 15 यूनिट बिजली बनती है, जिससे पूरी घरेलू जरूरतें पूरी हो जाती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ने हमें बिजली बिल से मुक्ति दिला दी है और प्रकृति की रक्षा में भागीदार बनाया है। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूँ कि इस योजना का लाभ अवश्य लें और अपने घर को ऊर्जा के लिए आत्मनिर्भर बनाएं। अब सक्ती जिले में भी यह योजना तेजी से लोकप्रिय हो रही है और अधिक से अधिक लोग सौर ऊर्जा अपनाकर बचत और स्वच्छ ऊर्जा की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।बता दे कि इस योजना के तहत उपभोक्ता स्वयं अपने घर की छत पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर उर्जादाता भी बन सकते हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपना पंजीयन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ एवं पीएम सूर्यघर मोबाइल एप्प , सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट अथवा टोल फ्री नम्बर 1912 पर कॉल कर पंजीयन करा सकते है। इस योजना के तहत एक किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर केन्द्र सरकार से 30000 रुपए एवं राज्य सरकार से 15000 रुपए की सब्सिडी मिलती है। इसी तरह दो किलोवाट सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र सरकार की तरफ से 60000 रुपए तो राज्य सरकार की तरफ से 30000 रुपए की सब्सिडी और तीन किलोवाट सोलर प्लांट लगाने पर केन्द्र सरकार की तरफ से 78000 रुपए तो राज्य सरकार की तरफ से 30000 रुपए की सब्सिडी मिलती है। इस योजना से न केवल घर-घर रोशनी पहुँचेगी बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन से आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 32 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ति-जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे,जनदर्शन में आज तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम पाड़ा हरदी निवासी श्री संतोष कुमार भारद्वाज और श्री धनीराम चंद्रा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम पाड़ा हरदी निवासी श्रीमती कपूरी बाई महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्रदान करने के सम्बन्ध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बरदूली निवासी श्री छबिलाल पाटले ने दिव्यांग पेंशन दिलवाने के सम्बन्ध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम कटौद निवासी श्री सरोती लाल चंद्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त दिलवाने के सम्बन्ध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बरदूली निवासी श्री छबिलाल पाटले ने ट्राई मोटर साइकिल (बैटरी चलित) दिलवाने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम तौलीपाली निवासी श्री धनीराम धिरहे ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने के सम्बन्ध मे, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम ठठारी निवासी श्री अलोक कुमार सोनवानी ने मशरूम उत्पादन इकाई शेड निर्माण योजना के तहत राशि प्रदान कराने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम भाटा निवासी श्री नारायण प्रसाद डनसेना ने किसान पोर्टल (डी.सी.एस) पर भूमिस्वामी का नाम प्रदर्शित न होने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम दलालपाली निवासी श्री धनीराम खूंटे ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग चांपा संभाग चांपा के द्वारा जमगहन से दलालपाली मार्ग निर्माण हेतु स्वयं की भूमि को लिया गया जिसकी मुआवजा की राशि दिलाने के सम्बन्ध मे, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम जर्वे निवासी श्रीमती ललिता वैष्णव ने मनरेगा अंतर्गत पशुपालन आश्रय स्थल (शेड निर्माण) के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम किरारी निवासी श्रीमती मनीषा यादव ने मनरेगा अंतर्गत पशुपालन आश्रय स्थल (शेड निर्माण) के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सेन्दरी (पुटेकेला) निवासी श्रीमती भुनेश्वरी सोनवानी ने मनरेगा अंतर्गत पशुपालन आश्रय स्थल (शेड निर्माण) के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम बुंदेली निवासी सनबाई एवं सती महिला स्व सहायता समूह ने मछली पालन करने हेतु पंजीयन आदेश दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सकर्री निवासी श्री कामता प्रसाद पटेल ने डीसीएस एवं खरीफ फसल गिरदावरी 2025-26 में भूमि खसरा नंबर गिरदावरी छूट गया है जिसके पुनः भौतिक सत्यापन कराने के सम्बन्ध में, तहसील चंद्रपुर अंतर्गत ग्राम बालपुर निवासी श्री बिसाहू दास महंत ने उचित विद्युत व्यवस्था एवं लो वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है
आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत
सक्ति-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम दर्राभांठा निवासी मृतक स्व. श्री दुबराज सिंह के तालाब का पानी में डूबने कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती सुनीता झा पति स्व. श्री दुबराज सिंह को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की गई है।
आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत
सक्ति-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील सक्ति के अंतर्गत वार्ड नं 02 सक्ती निवासी मृतक स्व. श्री अयान सतनामी का तालाब के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पिता श्री शिवा सतनामी, पिता श्री रामजी सतनामी को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की गई है।


