छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले के 1500 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में 1 अक्टूबर को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ,कलेक्टर टोपनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम

शक्ति जिले के 1500 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में 1 अक्टूबर को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ,कलेक्टर टोपनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम Console Corptech
शक्ति जिले के 1500 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में 1 अक्टूबर को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ,कलेक्टर टोपनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम Console Corptech
शक्ति जिले के 1500 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में 1 अक्टूबर को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ,कलेक्टर टोपनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम Console Corptech

शक्ति जिले के 1500 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में 1 अक्टूबर को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ,कलेक्टर टोपनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर को शक्ति जिले के 1500 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई, यह कार्यक्रम शक्ति जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के दिशा निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, तथा उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर जहां स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में पत्र जारी किया गया था

जिसमें बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को श्रद्धांजली के रूप में प्रतिवर्ष दिनांक 02 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसके प्रस्तावना स्वरूप सम्पूर्ण राष्ट्र में स्वच्छ भारत के संदेश को प्रसारित करने एवं स्वच्छता के विषय पर व्यापक जनभागीदारी के दृष्टव्य प्रतिवर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता रहा है,हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय एवं जल शक्त्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के प्रसंग पर 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है

अभियान का मुख्य उद्देश्य

अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के सक्रिय सहयोग से सफाई अभियान का आयोजन, ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन उपरान्त निराकरण तथा सफाई कार्य में नियोजित सफाई मित्रों के योगदान की सराहना एवं उनके स्वास्थ्य लाभ की व्यवस्था करना है,अभियान हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वयन किये जा रहे प्रमुख 03 स्तंभ निम्नानुसार हैं-

01- स्वच्छता मे जनभागीदारी :-

इस घटक अन्तर्गत सफाई एवं स्वच्छता हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से नागरिकों, विद्यार्थियों, स्काउट गाईड / एनसीसी/ एनएसएस के प्रतिभागियों, महाविद्यालयीन छात्र, सामाजिक संस्थानों एवं विभिन्न संगठनों को सम्मिलित करते हुए स्वच्छता के विषय पर विभिन्न गतिविधियों, प्रतिज्ञाओं, प्रतियोगिताएँ, वृक्षारोपण कार्यक्रम, वॉकथॉन, साईक्लॉथॉन, क्लीन स्ट्रीट फूड चैलेंज, वेस्ट टू आर्ट, स्वच्छ भारत कल्चरर फेस्ट इत्यादि जैसे 7500 कार्यक्रमों का आयोजन

02- श्रमदान से सम्पूर्ण स्वच्छता :-

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उपेक्षित गंदे स्थलों का चिन्हांकन कर ऐसे स्थलों को स्वच्छता लक्षित इकाई के रूप में चिन्हित कर ऐसे लगभग 1400 स्थलों को अभियान अवधि अन्तर्गत स्वच्छ किया जा रहा है

03- सफाई मित्र स्वच्छता शिविर :-

प्रदेश में सफाई के क्षेत्रों में नियोजित हमारे सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की देखभाल एवं केन्द्र तथा राज्य शासन की हितग्राही मूलक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु 250 से अधिक एकल खिड़की स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं,इस कड़ी में यह तथ्य विशेष रूप से आपके संज्ञान में लाना चाहूँगा कि, स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के विषय में व्यापक जागरूकता लाने हेतु राज्य के शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

उपरोक्त दिशा-निर्देशों एवं कार्यक्रमों के परिपालन में शक्ति जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को महा अभियान का अंतिम पड़ाव में जिले में अध्ययनरत् करीब 1500 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के समस्त विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को एक साथ स्वच्छता शपथ ग्रहण कराते हुए स्वच्छता के विषय पर व्यापक जागरूकता का संदेश दिया गया

1 अक्टूबर को संपन्न स्वच्छता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एक कदम स्वच्छता की ओर-स्वच्छता शपथ दिलाई गई

महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ़ राजनैतिक आज़ादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी,महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा,हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा,मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा,सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा,मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं,इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा,मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा,मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

शक्ति जिले के 1500 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में 1 अक्टूबर को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ,कलेक्टर टोपनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम Console Corptech
शक्ति जिले के 1500 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में 1 अक्टूबर को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ,कलेक्टर टोपनो एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम Console Corptech

Back to top button