छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले के शहरी क्षेत्र में साफ- सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने जताई चिंता- सीएमओ को कहा- दुरुस्त करें व्यवस्थाएं, जिले में बंद हुई TL की मीटिगे 14 मई से हुई प्रारंभ, कलेक्टर ने जताया जिले के अधिकारी- कर्मचारियों का सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आभार, नगरीय निकायों में बन रही करोड़ों की नालियां, पानी कहां जाएगा मालूम ही नहीं है

शक्ति जिले के शहरी क्षेत्र में साफ- सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने जताई चिंता- सीएमओ को कहा- दुरुस्त करें व्यवस्थाएं, जिले में बंद हुई TL की मीटिगे 14 मई से हुई प्रारंभ, कलेक्टर ने जताया जिले के अधिकारी- कर्मचारियों का सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आभार, नगरीय निकायों में बन रही करोड़ों की नालियां, पानी कहां जाएगा मालूम ही नहीं है Console Corptech
शक्ति जिले में संपन्न 14 मई को समय सीमा की बैठक

शक्ति जिले के शहरी क्षेत्र में साफ- सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने जताई चिंता- सीएमओ को कहा- दुरुस्त करें व्यवस्थाएं, जिले में बंद हुई TL की मीटिगे 14 मई से हुई प्रारंभ, कलेक्टर ने जताया जिले के अधिकारी- कर्मचारियों का सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आभार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सक्ति जिले के कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट जिला कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री तोपनो ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान के कार्य संपन्न होने के पश्चात् अपने-अपने विभागों के कार्यों में कसावट और गति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियो को आम जनता के हित में शासकीय कार्यों का संपादन पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा भी करने के निर्देश दिए। जिससे कि निर्धारित समयावधि में विभागीय कार्यों का संपादन कर आम जनता को उसका लाभ व्यवस्थित रूप से दिलाना सुनिश्चित कराया जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम सक्ती श्री के एस पैकरा, एसडीएम डभरा श्री बालेश्वर राम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, कोषालय अधिकारी श्री दशरथ प्रसाद सोनी सहित सभी राजस्व अधिकारी व अन्य सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत, सिचाई, कृषि, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, सहकारिता सहित अन्य सभी विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l उन्होंने नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जिले के सभी नगरीय निकायों में समुचित साफ-सफाई के अलावा बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को भू-अर्जन के प्रकरण, अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही सहित राजस्व कार्यों में तेजी लाते हुए राजस्व प्रकरणों को अद्यतन रखने कहा l इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा अन्य सभी विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button