छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल में हुई क्रिसमस सेलिब्रेशन एक्टिविटी तथा इंटर हाउस स्कूल प्रतियोगिता, कक्षा नर्सरी से ग्यारहवीं तक के छात्रों ने दर्ज़ कराई सहभागिता , सक्ति जिले का शीर्ष सी.बी.एस.ई स्कूलों में पहचान है संस्कार पब्लिक स्कूल की , मिल्खा, कपिल, नीरज और ध्यानचंद हाउस के बच्चों की रही सक्रिय भागीदारी

<em>सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल में हुई क्रिसमस सेलिब्रेशन एक्टिविटी तथा इंटर हाउस स्कूल प्रतियोगिता, कक्षा नर्सरी से ग्यारहवीं तक के छात्रों ने दर्ज़ कराई सहभागिता , सक्ति जिले का शीर्ष सी.बी.एस.ई स्कूलों में पहचान है संस्कार पब्लिक स्कूल की , मिल्खा, कपिल, नीरज और ध्यानचंद हाउस के बच्चों की रही सक्रिय भागीदारी</em> Console Corptech
संस्कार पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता

सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल में हुई क्रिसमस सेलिब्रेशन एक्टिविटी तथा इंटर हाउस स्कूल प्रतियोगिता, कक्षा नर्सरी से ग्यारहवीं तक के छात्रों ने दर्ज़ कराई सहभागिता , सक्ति जिले का शीर्ष सी.बी.एस.ई स्कूलों में पहचान है संस्कार पब्लिक स्कूल की , मिल्खा, कपिल, नीरज और ध्यानचंद हाउस के बच्चों की रही सक्रिय भागीदारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-23 दिसंबर को संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति में क्रिसमस सेलिब्रेशन एक्टिविटी और इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज़ कराई।
संस्कार पब्लिक स्कूल प्रारंभ से ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ व ख्यातिप्राप्त विद्यालय रहा है, विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था में क्रिसमस सेलिब्रेशन एक्टिविटी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। दीप प्रज्जवलन प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया। बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर क्रिसमस के खुशी को यादगार पलों में परिवर्तित कर दिया तथा एक – दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की बधाई दी। बच्चों द्वारा मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मेघादीप द्वारा किया गया व इसके आयोजन में कक्षा शिक्षकों के साथ गतिविधि प्रभारी श्रीमती संगीता चौबे और लता पटेल का विशेष योगदान रहा,वहीं दूसरी ओर, हाउस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें कक्षा नर्सरी से केजी टू तक के छात्रों ने कैच एंड थ्रो गेम प्रतियोगिता में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज़ कराई। कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों ने कविता वाचन प्रतियोगिता में भाग लेकर कविता वाचन कुशलता का परिचय दिया । कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने क्रिसमस सेलिब्रेशन, पर्यावरण बचाओ और जल बचाओ विषय पर आधारित पोस्टर का निर्माण कर रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया व वहीं एक और प्रतियोगिता में नवमीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया, इसमें उप प्रकरण के रूप में समसामयिक घटनाचक्र, इतिहास , खेलकूद , अंग्रेजी भाषा ज्ञान , कंप्यूटर ,विज्ञान और स्पेलिंग क्विज को शामिल किया गया था

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रभारी का कार्य शिक्षिका गजाला कुरैशी और शिक्षक मनोरंजन ठाकुर ने किया व निर्णायक के रूप में शिक्षिका यास्मीन अंसारी ने कार्य को पूरा किया तो वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में संचालन शिक्षिका नियति वैष्णव द्वारा किया गया तथा निर्णायक कार्य शिक्षक योगेंद्र वैष्णव व अभिषेक शर्मा ने किया,फोटोग्राफी में वैभव देशपांडे, समय रक्षक का कार्य सुरेश जयसवाल व बजर राउंड में कोमल कुमार पटेल ने निरीक्षक का कार्य किया। माइक व्यवस्था में शिक्षक कोटेश्वर नाथ साहू व अजय चंद्रा के साथ ही समस्त शिक्षक वर्ग का सहयोग सराहनीय रहा। संस्था के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान के द्वारा क्रिसमस पर्व की बधाई दि गई व इस तरह के गतिविधि और प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु समस्त विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। क्रार्यक्रम के अंत मे शिक्षिका गायत्री शर्मा ने समस्त विद्यार्थियों और सहयोगी शिक्षकों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस तरह क्रार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ

प्रातिक्रिया दे

Back to top button