निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों की हो गई मौज- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया 16 जून को बड़ा निर्णय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-वर्तमान में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर ने 16 जून 2024 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए विगत 22 अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश को आगे बढ़ाते हुए 25 जून 2024 तक कर दिया गया है, तथा 26 जून से छत्तीसगढ़ प्रदेश की सभी सरकारी एवं निजी शालाएं प्रारंभ होगी एवं उपरोक्त निर्णय वर्तमान में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए लिया गया है
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 18 जून से शाला प्रवेश उत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही थी, तथा इसके लिए प्रत्येक जिलों में कलेक्टर ने बैठक लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया था, तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारियों ने विकास खंड स्तर पर बैठक लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली थी, किंतु अब यह शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम स्थगित होकर 26 जून से प्रारंभ होगा, उपरोक्त आदेश छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी ने जारी किया है