14 दिसंबर को कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन करेगा छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, रायपुर के रामनाथ भीमसेन सभा भवन में होगी पूजा अर्चना, एवं प्रसादी कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 14 दिसंबर 2024 अगहन पूर्णिमा के दिन कुलदेवी महालक्ष्मी जी के वरदान दिवस का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन में किया गया है,उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के महामंत्री नितेश अग्रवाल ने बताया कि शाम 6:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में महालक्ष्मी जी एवं भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना होगी साथ ही इस अवसर पर प्रसादी का भी कार्यक्रम रखा गया है,जिसमें मंच के प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पदाधिकारी- सदस्य सहित रायपुर शहर से भी अग्रवाल समाज के बंधु सह परिवार शामिल होंगे, प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर एवं हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर के मार्गदर्शन में किया जाएगा तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच की महिला इकाई भी व्यापक रूप से तैयारी में जुटी हुई है