8 जून को बिलासपुर में होगा छत्तीसगढ़ पटवा नामदेव समाज का प्रांतीय महासम्मेलन, युवक-युवतियों के सम्मेलन,समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सहित नवगठित जिला कार्यकारिणीयो का होगा शपथ ग्रहण, संगठन के सदस्य धनंजय नामदेव एवं लाखन नामदेव शक्ति ने दी जानकारी, छत्तीसगढ़ के संगठित समाजों में जाना जाता है पटवा नामदेव समाज



8 जून को बिलासपुर में होगा छत्तीसगढ़ पटवा नामदेव समाज का प्रांतीय महासम्मेलन, युवक-युवतियों के सम्मेलन, समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सहित नवगठित जिला कार्यकारिणीयो का होगा शपथ ग्रहण, संगठन के सदस्य धनंजय नामदेव एवं लाखन नामदेव शक्ति ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रतिष्ठित समाज के रूप में स्थापित पटवा नामदेव समाज का प्रांतीय महासम्मेलन आगामी 8 जून 2025 को बिलासपुर शहर में होने जा रहा है, इस अवसर पर जहां प्रदेश संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, तो वहीं इस पूरे कार्यक्रम को लेकर समाज बंधुओ के बीच व्यापक रूप से प्रचार प्रचार किया जा रहा है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में समाज बंधु सह परिवार इस पूरे आयोजन में शामिल होंगे
उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन के सदस्य धनंजय नामदेव एवं लाखन नामदेव शक्ति ने बताया कि छत्तीसगढ पटवा नामदेव समाज का प्रांतीय महासम्मेलन दिनांक : 08 जून 2025, रविवार स्थान : सिंधु भवन, तोरवा चौक के पास, बिलासपुर (छ.ग.) में होंगा,बहुत ही गौरान्वित एवं हर्षित भाव से आपको आमंत्रित कर रहे हैं कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ पटवा नामदेव समाज का प्रांतीय वार्षिक महासम्मेलन बिलासपुर शहर के सिंधु भवन, तोरवा चौक में 08 जून 2025 रविवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ प्रांत के हमारे सभी स्वजातिय जिलों की सहभागिता और सबमें एकता की भावना जागृत करने के लिए विविध आयोजन किये जायेगें,जिसमे प्रमुख रूप से युवक युवती परिचय सम्मेलन,समाज गौरव सम्मान,सामूहिक आदर्श विवाह पंजीयन,सामाजिक नये नियमों की घोषणा,मेघावी बच्चों का प्रतिभा सम्मान,सामाजिक समस्याओं पर विचार मंथन,समाज के वयोवृद्ध सदस्यों का सम्मान,सभी नवगठित जिला इकाईयों का शपथग्रहण,सामाजिक पत्रिका का विमोचन,समाज के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति व रंगारंग कार्यक्रम होंगे
कार्यक्रम की रूपरेखा में अंतर्गत दीप प्रज्जवलन : सुबह 10 बजे,सामाजिक अतिथियों का स्वागत,जिला प्रतिनिधियों का उद्बोधन,युवक युवती परिचय सम्मेलन,भोजन महाप्रसाद,शोभा यात्रा,मुख्य अतिथि का आगमन,प्रतिभा सम्मान,वयोवृद्ध सदस्यों का सम्मान,नवगठित जिला इकाईयों का शपथ ग्रहण सायं 5 बजे से,सामाजिक नियमों की घोषणा सायं 6 बजे से,सांस्कृतिक प्रस्तुति : सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक,रात्रि भोज : रात्रि 8 बजे से 9.30 बजे तक,सामाजिक पंचायत: रात्रि 10 बजे से होंगी, तथा पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ पटवा नामदेव समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जुटे हुए हैं, तो वहीं पूरे कार्यक्रम की व्यापक रूप से तैयारिया की जा रही है