छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरव्यवसायव्यापारसक्ती

टोल को लेकर चेंबर की चिंता- शक्ति के चेंबर सदस्यों ने करी सांसद कमलेश जांगडे से मुलाकात-जेठा में लग रहे टोल प्लाजा को लेकर जिले वासियों के लिए टोल से मुक्त करने करी मांग

टोल को लेकर चेंबर की चिंता- शक्ति के चेंबर सदस्यों ने करी सांसद कमलेश जांगडे से मुलाकात-जेठा में लग रहे टोल प्लाजा को लेकर जिले वासियों के लिए टोल से मुक्त करने करी मांग kshititech
सांसद कमलेश जांगड़े को टोल प्लाजा को लेकर ज्ञापन सौपते चेंबर के पदाधिकारी

शक्ति के चेंबर सदस्यों ने करी सांसद कमलेश जांगडे से मुलाकात-जेठा में लग रहे टोल प्लाजा को लेकर जिले वासियों के लिए टोल से मुक्त करने करी मांग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की शक्ति इकाई ने 15 जून को जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से मुलाकात की है, मुलाकात में चैंबर ने सांसद महोदय को कहा है की शक्ति से बाराद्वार के बीच जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जेठा के ठीक सामने टोल प्लाजा चालू करने की तैयारी चल रही है, तथा इस टोल प्लाजा के चालू होने से जहां स्थानीय नागरिकों को अनावश्यक टोल पटाने की बाध्यता होगी तो वही छोटे-मोटे कामों से कलेक्ट्रेट जाने वाले लोगों को भी आर्थिक नुकसान होगा

तथा इन सभी को देखते हुए जिले वासियों को इस टोल प्लाजा से टोल मुक्त बनाने की दिशा में पहल करने की कृपा करें,चैंबर प्रतिनिधि मंडल को सांसद ने आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में शीघ्र ही जिला प्रशासन एवं राज्य शासन से चर्चा कर इसका ठोस हल निकलेंगी तथा जिले वासियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो एवं आर्थिक रूप से कहीं भी परेशानी ना हो इसके लिए वह दृण संकल्पित होकर काम करेगी, वहीं चैंबर सदस्यों ने सांसद निर्वाचित होने पर एवं उनकी ऐतिहासिक जीत पर भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी, इस दौरान छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स शक्ति के मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में चेंबर के मनोनीत प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल,चैंबर की शक्ति इकाई के अध्यक्ष विजय अग्रवाल बिज्जू डालमिया, चेंबर के प्रांतीय पदाधिकारी मनीष कथूरिया एवं अनिल दरयानी प्रमुख रूप से मौजूद थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button