चलव संगी मोदी ल जिताबोंन-शक्ति जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा निकालेगी तीन दिवसीय मोदी विजय संकल्प यात्रा, चंद्रपुर से प्रारंभ होकर चंद्रपुर,जैजैपुर एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी बाइक रैली, 400 प्लस के लक्ष्य को पूर्ण करने में BJYM का रहेगा अहम योगदान, जिले के 4 00 गांव तक पहुंचने का लक्ष्य है युवा मोर्चा का
शक्ति जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा निकालेगी तीन दिवसीय मोदी विजय संकल्प यात्रा, चंद्रपुर से प्रारंभ होकर चंद्रपुर,जैजैपुर एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी बाइक रैली, 400 प्लस के लक्ष्य को पूर्ण करने में BJYM का रहेगा अहम योगदान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर शक्ति जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आगामी एक,दो एवं तीन मई को जिले के लगभग 400 ग्रामीण इलाकों में मोदी विजय संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया है,तथा यह यात्रा 1 मई को आदिशक्ति मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर से पूजा- अर्चना एवं माता रानी का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी तथा यह बाइक रैली के रूप में शक्ति जिले के अंतिम छोर चंद्रपुर विधानसभा,जैजैपुर विधानसभा एवं शक्ति विधानसभा के एक-एक गांव में जाकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की एनडीए गठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने तथा शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन करेगी,उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव ने बताया कि 1 मई को निकलने वाली यह मोदी विजय संकल्प यात्रा बाइक रैली में लगभग 100 मोटरसाइकिल होंगी तथा डीजे वाहन एवं युवाओं के साथ इस रैली के लिए प्रभारी बनाए गए हैं, जिसमें रवि पटेल- अभिषेक शर्मा, प्रकाश साहू-शिवम जायसवाल,श्याम नायक- एवं चिराग अग्रवाल प्रमुख है
तथा यह रैली चंद्रपुर के मिरौनी,बालपुर,गोपालपुर, तुलसीडीह, कबारीपाली, हरदीडीह, अमलडीहा,पेंड्रवा, कोटमी, सपोस, गिरगिरा,बघोद, किरारी,डभरा,पुटीडीह,गोबरा,सुखदा,देवरघटा,भदरी चौक,अड़भार,मालखरौदा,पोता, कलमी, मिशन चौक, छोटे सीपत, बड़े सीपत, कुरदा,छपोरा,अमलीडीह,भेडिकोना,हसौद,परसदा,चिसदा,करही,पेंड्री,किकिरदा, बसंतपुर,बिर्रा,तालदेवरी,बम्हनीनडीह, नकटीडीह,करनोद, गोविंदा,सारागांव पौड़ीशंकर,चारपारा, लखुरी, लखाली,कमरीद, कोसमंदा, सारागांव,सुंदरेली,उमरेली,सिवनी, पौड़ी,जर्वे, नगरदा,कुरदा, बरपालीकला,दड़ाई,जैजैपुर,दतौद,आमगांव, नंदेली, केकराभाट, जाटा,भोथीया,खमहरिया, दर्राभाटा, अचानकपुर, असोंदा, दड़ाई चौक, नवापारा,दोड़की, कंचनपुर एवं शक्ति नगर में आकर सभी 18 वार्डों में भ्रमण करते हुए अग्रसेन चौक में समापन होगी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा की इस रैली को लेकर जहां युवाओं में उत्साह दिख रहा है तो वही इस भीषण गर्मी में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोदी जी को 400 सीट दिलाने के लिए दृण संकल्पित होकर मैदान में उतरेंगे तथा 7 मई को जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले मतदान में भाजपा की प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में पूरे उत्साह के साथ मतदाताओं को अपील करेंगे