

डभरा थाने अंतर्गत अवैध महुआ शराब के मामले दर्ज,एसपी के निर्देश पर डीएसपी चंद्रहास कर रहे लगातार ताड़- बतोड़ कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही दिनांक 17/03/2024 हुई है,जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चद्रपुर / डभरा अजली गुप्ता (रा.पुसे) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब जुओं सट्टा के संबंध में रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है, के परिपालन में दिनाक 16.03 24 को प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रहास थाना प्रभारी डभरा के हमराह के साथ टाउन पेट्रोलिग अपराध पतासाजी आबकारी एक्ट कार्यवाही हेतु ग्राम रामपुर कोटमी बधीद, धुरकोट खस्केना एवं कोमी की ओर रवाना हुआ था। जरिये मुखबीर मोबाईल द्वारा सूचना मिला की ग्राम खरकेना में चौतराम भारद्वाज साकिन खरकेना का अपने कोलाबाडी में हाथ मटठी का कच्ची महुआ शराब अपने कब्जे में रख कर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं स्टॉप के साथ नेहरू लाल पिता मदन लाल रात्रे उम्र 55 साल साकिन, खरकेना 2 ईश्वर रात्रे पिता गुलाब सत्रे उम्र 27 साल साकिन खरकेना को तलब कर धारा 160 जाफी० का नोटिस देकर नोटिस के मंशा से अवगत कराकर कार्यवाही में सहयोग हेतु साथ लेकर ग्राम खरकेना आरोपी का कोलाबादी मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर मुखबीर के बताये हुलिये चैतराम भारद्वाज पिता सहनराम भारद्वाज उम्र 64 साल साकिन खरकना थाना उभरा के कोलाबादी में शराब रेड कार्यवाही किये जा आरोपी चेतराम भारद्वाज अपने कब्जे में रखे 5 लीटर छमता वाली पीला रंग के जैरिकेन एवं 2 लीटर छमता वाली पेपसी बाटल में करीबन लीटर कुल जुमला 6 लीटर अवैध रूप से कच्दी महुआ शराब कीमती 600 रूपये रख कर विक्री करने हेतु ग्राहक का इवजार कर रहा था गयातों के समक्ष स्वीकार किया जिसके संबंध में तलाशी बरामदगी पचनामा तैयार कर अवैद्य शराब अपने अधिपत्य में रखने हेतु वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने धारा 91 जा फी का नोटिस दिया गया जो कच्ची महुआ शराब रखने के सबंध में कोई लायसेंस नही होना लिखित में दिया। उक्त शराब को गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से दिनांक 16.03.2024 के 16:40 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जोकि आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गवाहों के राम्जा विधिवत अभिरक्षा से अवगत कराकर दिनांक 16.03.2024 के 16.50 बजे अभिरक्षा फार्म कर गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तारी/अभिरक्षा में लेकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर गजा गया,कार्रवाई में थाना प्रभारी डभरा, डीएसपी चंदाहास, प्र.आर. जीत कुमार जाटबार, आर. संजीव राठौर , मानसिंह कुर्रे और धनेश्वर दिवाकर का सराहनीय योगदान रहा
डभरा पुलिस ने किया आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
सक्ति-जिला-सक्ती के थाना डभरा अंतरगत पुलिस की कार्यवाही हुई है,दिनांक 17/03/2024 को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चद्रपुर/डभरा अंजली गुप्ता (रा.पुसे) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, जुओं सट्टा के घर पकड़ कर कार्यवाही के संबंध में रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है के परिपालन में दिनांक 16. 03.24 को प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रहास थाना प्रभारी डभरा के हमराह के साथ टाउन पेट्रोलिग, अपराध पतासाजी, आबकारी एक्ट कार्यवाही हेतु शासकीय वाहन सीजी० 03-0727 से ग्राम रामपुर कोटमी बघौद, धुरकोट खरकेना एवं कोमो की ओर रवाना हुआ था। जरिये मुखबीर मोबाईल द्वारा सूचना मिला की ग्राम खरकेना में समीर रात्रे साकिन खरकेना का अपने कोलाबाडी में हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब अपने कब्जे में रख कर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रहास थाना प्रभारी डभरा के हमराह स्टाप एवं गवाहो 1. शिव चंद नारंगे निवासी सुखापाली 2 दुलार सिंह मैत्री निवासी बुढापुरेना को तलब कर धारा 160 जाफौ० का नोटिस देकर नोटिस के मंशा से अवगत कराकर कार्यवाही में सहयोग हेतु साथ लेकर ग्राम खरकेना आरोपी का कोलाबाडी मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर मुखबीर के बताये हुलिये समीर रात्रे पिता गुलाब राम रात्रे उम्र 23 साल साकिन खरकेना थाना डभरा के कोलाबाडी में शराब रेड कार्यवाही किये जो आरोपी समीर रात्रे अपने कब्जे में रखे सफेद रंग के पालीथीन में 6 लीटर कीमती 600 रूपये अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रख कर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इतजार कर रहा था। गवाहों के समक्ष स्वीकार किया जिसके संबंध में तलाशी / बरामदगी पंचनामा तैयार कर अवैद्य शराब अपने अधिपत्य मे रखने हेतु वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने धारा 91 जा. फौ. का नोटिस दिया गया जो कच्ची महुआ शराब रखने के संबंध में कोई लायसेंस नहीं होना लिखित मे दिया। उक्त शराब को गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से दिनांक 16.03.2024 के 16.05 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जो कि आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत अभिरक्षा से अवगत कराकर दिनांक 16.03.2024 के 16.10 बजे अभिरक्षा फार्म कर गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तारी / अभिरक्षा में लेकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया,डभरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रहास, प्रआर संतोष कश्यप, आर मानसिंह कुर्रे, आर धनेश्वर दिवाकर, आर.. संजीव राठौर का सराहनीय योगदान रहा।