छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के हुए तबादले, आईपीएस पुलिस अधिकारियों के भी प्रभार में हुआ फेरबदल
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ राज्य में सत्ता बदलते ही विष्णु देव के सुशासन वाली सरकार ने अफसर शाही पर शिकंजा करना चालू कर दिया है, तथा साल 2023 में राज्य में कांग्रेस की सरकार की विदाई के बाद भाजपा की सरकार सत्ता में काबिज हुई तथा सरकार ने कुर्सी संभालते ही जहां बड़े निर्णय लेने चालू कर दिए तो वहीं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता ने तीन-चार महीने तक सरकार के कामकाज को पूर्ण रूप से रोके रखा, किंतु अब फिर से प्रदेश में आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के बड़े अधिकारियों के तबादलो का दौर जारी है, तथा आने वाले माह में प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की भी आचार संहिता लगेगी, जिसे देखते हुए विष्णु देव की सरकार अपने मनपसंद के अधिकारियों को तबादलों के माध्यम से स्थान दे रही है,इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेश नवा रायपुर, दिनांकः 19 JUL 2024 क्रमांक ई 1-03/2024/एक/2: राज्य शासन एतद्वारा श्याम लाल धावड़े, भा.प्र.से. (2008), आयुक्त, बस्तर संभाग, जगदलपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है,श्याम लाल धावड़े, भा.प्र.से. द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है, डोमन सिंह, भा.प्र.से. (2009), अपर आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर तथा अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, बस्तर संभाग, जगदलपुर के पद पर पदस्थ किया गया है, विनीत नंदनवार, भा.प्र.से. (2013), प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है,अभिषेक अग्रवाल, रा.प्र.से. (2013), प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है,उपरोक्त आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से मुकेश कुमार बंसल सचिव द्वारा जारी किया गया है
आईपीएस,राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के भी हुए तबादले
सकती- छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग मंत्रालय रायपुर के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने 19 जुलाई 2024 को एक आदेश जारी कर राज्य के दो आईपीएस एवं एक राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक बलरामपुर- रामानुजगंज को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, तो वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में सेनानी 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल जांजगीर चांपा में पदस्थ राजेश अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है, तथा प्रफुल्ल ठाकुर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा को सेनानी चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल माना कैंप रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है