छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

BREAKING-छत्तीसगढ़ में कलेक्टरों के हुए ट्रांसफर,के एल चौहान को बनाया गया बलौदा बाजार- भाटापारा जिले का कलेक्टर,चुनाव के पहले सरकार की हो रही बड़ी सर्जरी, आने वाले दिनों में और भी कलेक्टरो के हो सकते हैं ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ में कलेक्टरों के हुए ट्रांसफर,के एल चौहान को बनाया गया बलौदा बाजार- भाटापारा जिले का कलेक्टर,चुनाव के पहले सरकार की हो रही बड़ी सर्जरी, आने वाले दिनों में और भी कलेक्टरो के हो सकते हैं ट्रांसफर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार बड़े पैमाने पर अधिकारियों की सर्जरी कर रही है, 26 फरवरी को जहां राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के थोक में तबादले किए गए वहीं देर शाम 26 फरवरी को ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के भी कुछ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें कई जिलों के कलेक्टरों को हटाकर दूसरे जिले में भेजा गया है, तो वहीं अनेकों कलेक्टरों को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है, छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेश नवा रायपुर, दिनांक: 26/02/2024 क्रमांक ई 1-03/2024/एक-2 के अंतर्गत राज्य शासन एतद्वारा श्री कुमार लाल चौहान, भा.प्र.से. (2009), कलेक्टर, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है

वहीं देर शाम जारी आदेश में धर्मेश कुमार साहू, भा.प्र.से. (2010), प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़, चंदन कुमार, भा.प्र.से. (2011), कलेक्टर,जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग CMO CHHATTISGARH,श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, भा.प्र.से. (2016), कलेक्टर, जिला-गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, पंचायत के पद पr,श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, भा.प्र.से. द्वारा संचालक, पंचायत का कार्यभार ग्रहण करने पर, श्रीमती रोक्तिमा यादव, भा.प्र.से. (2016) संचालक, समाज कल्याण तथा अति. प्रभार संचालक, पंचायत केवल संचालक, पंचायत के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी,श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, भा.प्र.से. (2016), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के पद पर पदस्थ करता है, प्रतीक जैन, भा.प्र.से. (2020), अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है,छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार,(डॉ. कमक्रप्रीत सिंह) सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button