*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मॉडल लाइब्रेरी में पहुंची किताबें-शक्ति शहर की कंचनपुर लाइब्रेरी में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ साहब के प्रयासों से विद्यार्थियों के लिए आई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, विद्यार्थियों में प्रसन्नता

मॉडल लाइब्रेरी में पहुंची किताबें-शक्ति शहर की कंचनपुर लाइब्रेरी में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ साहब के प्रयासों से विद्यार्थियों के लिए आई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, विद्यार्थियों में प्रसन्नता kshititech
मॉडल लाइब्रेरी में पहुंची किताबें-शक्ति शहर की कंचनपुर लाइब्रेरी में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ साहब के प्रयासों से विद्यार्थियों के लिए आई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, विद्यार्थियों में प्रसन्नता kshititech
कंचनपुर की मॉडल लाइब्रेरी में पहुंची किताबें

मॉडल लाइब्रेरी में पहुंची किताबें-शक्ति शहर की कंचनपुर लाइब्रेरी में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ साहब के प्रयासों से विद्यार्थियों के लिए आई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, विद्यार्थियों में प्रसन्नता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवं जिला पंचायत शक्ति के IAS मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन के प्रयासों से शहर से लगे कंचनपुर में स्थित प्रशासन द्वारा स्थापित मॉडल लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने हेतु आवश्यक किताबें उपलब्ध करवाई गई है, उपरोक्त लाइब्रेरी की स्थापना विगत कुछ वर्षों पूर्व स्थानीय प्रशिक्षु आईएएस एसडीएम रैना जमील के प्रयासों से की गई थी, तथा इस लाइब्रेरी में मॉनिटरिंग के लिए अनुविभाग स्तर पर शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक कमेटी भी बनाई गई है, जो लगातार इस लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं पर नियंत्रण रखती है, एवं विगत कुछ दिनों से यहां आने वाले विद्यार्थियों को आवश्यकता अनुसार किताबों की कमी महसूस हो रही थी, जिस पर जिले के कलेक्टर एवं सीईओ साहब को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने तत्काल उपरोक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए विद्यार्थियों के लिए पुस्तके उपलब्ध करवाई है, जिस पर विद्यार्थियों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button