ऐतिहासिक जुनून- शक्ति के शुभम ग्रीन्स में 19 सितंबर की रात्रि 7:00 बजे से होगी बॉलीवुड की हौजी, 18 सितंबर को संपन्न हुआ म्यूजिकल अंताक्षरी कंपटीशन, 21 सितंबर को होगा बुजुर्ग जनों का सम्मान, साड़ी पहनकर मैराथन प्रतियोगिता की गई स्थगित, अग्रसेन जयंती पखवाड़े में चल रहे कार्यक्रम, आनंद मेले में इस बार मिलेगी डोमिनो कंपनी की पिज़्ज़ा




शक्ति के शुभम ग्रीन्स में 19 सितंबर की रात्रि 7:00 बजे से होगी बॉलीवुड की हौजी, 18 सितंबर को संपन्न हुआ म्यूजिकल अंताक्षरी कंपटीशन, 21 सितंबर को होगा बुजुर्ग जनों का सम्मान, साड़ी पहनकर मैराथन प्रतियोगिता की गई स्थगित, अग्रसेन जयंती पखवाड़े में चल रहे कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के शुभम ग्रीन्स में श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति 2025 द्वारा आज रात्रि आज 19 सितंबर 2025 दिन- शुक्रवार की रात्रि 7:00 बजे से बॉलीवुड की हौजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें अन्य राज्यों से उपस्थित कलाकारों द्वारा समाज बंधुओ को हौजी खिलाई जाएगी,तो यह प्रतियोगिता अग्रवाल समाज के सभी वर्गों के लिए रखी गई है जिसके लिए सहयोग शुल्क के रूप में ₹100 निर्धारित किया गया है हौजी प्रतियोगिता को लेकर जहां समाज बंधुओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं इस कार्यक्रम में भी काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे
18 सितंबर की रात्रि हुआ म्यूजिकल अंताक्षरी का कार्यक्रम
शक्ति शहर के शुभम ग्रीन्स में 18 सितंबर की रात्रि म्यूजिकल अंताक्षरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो की बेहद ही सुंदर कार्यक्रम रहा जिसमें सैकड़ो की संख्या में समाज की महिलाएं, पुरुष, युवा वर्ग के लोग देर रात तक इस कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे तथा रात्रि 8:00 बजे रात्रि से प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम लगभग रात्रि 1:00 बजे तक चला जिसमें अग्रसेन जयंती समारोह समिति के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया
21 सितंबर को शुभम ग्रीन्स में होगा बुजुर्ग जनों का सम्मान
श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति द्वारा 21 सितंबर 2025 दिन- रविवार को शक्ति शहर के शुभम ग्रीन्स में अग्रवाल समाज के 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग जनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, इस अवसर पर जहां अग्र परिवार के ऐसे सभी प्रेरणा स्रोत बुजुर्ग जनों का सम्मान किया जाएगा तो वही अग्रसेन जयंती समारोह समिति ने समाज बंधुओ से आग्रह किया है कि वे अपने घर में यदि 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग हो तो कृपया समिति के सदस्यों के मोबाइल नंबर- 9098 705454, 9303311669, 9399 828377 पर कार्यक्रम से पूर्व जानकारी दे दें ताकि सभी बुजुर्ग जनों का सम्मान किया जा सके
साड़ी पहनकर मैराथन प्रतियोगिता की गई स्थगित
श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति द्वारा इस वर्ष जयंती पखवाड़े के अवसर पर आयोजित महिलाओं के लिए साड़ी पहनकर मैराथन प्रतियोगिता को समयाभाव के कारण स्थगित कर दिया है, एवं जयंती समारोह समिति ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि हम सभी क्षमा प्रार्थी हैं कि यह प्रतियोगिता इस वर्ष आयोजित नहीं हो रही है


