बच्चों की तरह मनाया नवजात बछड़े का जन्मदिन– श्रावण मास में जन्मे गाय के बछड़े का जन्मदिन उत्साह से मनाया सीएमओ आनंद राय ने,आनंद राय ने कहा- यह हमारे परिवार के लिए गौरवशाली क्षण, घर के बच्चों ने भाई की तरह मनाया नवजात बछड़े का जन्मदिन, गुब्बारे भी लगे, केक भी कटा, लोगों को करवाया गया स्वल्पाहार भी




श्रावण मास में जन्मे गाय के बछड़े का जन्मदिन उत्साह से मनाया सीएमओ आनंद राय ने,आनंद राय ने कहा- यह हमारे परिवार के लिए गौरवशाली क्षण
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-श्रावणी मास का पावन पर्व जहां पूरे देश में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव जी की आराधना के रूप में मनाया जाता है, तो वहीं श्रावण मास के मौके पर नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद राय के घर पर जब गौ माता ने नन्हे से सुंदर बछड़े को जन्म दिया तो राय परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा तथा राय परिवार ने बछड़े के इस जन्म पर उसे अपने परिवार में जैसे सदस्यों का जन्मदिन मनाया जाता है उसी तरह से सारे परिवार जन एकत्रित होकर उन्होंने केक काटा और नवजात बछड़े का श्रृंगार कर एवं उन्हें वेशभूषा से सुसज्जित कर घर में बैलून लगाकर उनका जन्मदिन मनाया
तथा इस अवसर पर जहां राय परिवार के छोटे-छोटे सदस्यो एवं महिलाएं ने भी उपस्थित होकर नवजात बछड़े के प्रति स्नेह प्रदर्शित किया तो वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने कहा कि यह हमारे पूरे परिवार के लिए एक गौरवशाली क्षण है कि श्रावण मास के इस मौके पर गौ माता ने एक नन्हे सुंदर से बछड़े को हमारे घर जन्म दिया है, एवं हम इस बछड़े को अपने बच्चे की तरह पालन पोषण करेंगे