छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

सेवा एवं रचनात्मक कार्यों की मिशाल बनी बिलासपुर की रोटरी क्लब आफ़ बिलासपुर मिड टाउन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है इस शाखा की अपनी एक विशिष्ट पहचान, कैंसर मोबाइल वैन का ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट हो रहा तैयार, 31 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा

सेवा एवं रचनात्मक कार्यों की मिशाल बनी बिलासपुर की रोटरी क्लब आफ़ बिलासपुर मिड टाउन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है इस शाखा की अपनी एक विशिष्ट पहचान, कैंसर मोबाइल वैन का ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट हो रहा तैयार, 31 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा Console Corptech
रोटरी क्लब ऑफ़ मिड टाउन बिलासपुर
सेवा एवं रचनात्मक कार्यों की मिशाल बनी बिलासपुर की रोटरी क्लब आफ़ बिलासपुर मिड टाउन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है इस शाखा की अपनी एक विशिष्ट पहचान, कैंसर मोबाइल वैन का ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट हो रहा तैयार, 31 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा Console Corptech
रोटरी इंटरनेशनल

सेवा एवं रचनात्मक कार्यों की मिशाल बनी बिलासपुर की रोटरी क्लब आफ़ बिलासपुर मिड टाउन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है इस शाखा की अपनी एक विशिष्ट पहचान, कैंसर मोबाइल वैन का ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट हो रहा तैयार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-रोटरी बिलासपुर और मानव सेवा रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर मिड टाऊन , बिलासपुर रोटरी इंटरनेशनल से संबद्ध संस्था है, यह सामाजिक सरोकार के कार्यों को अंजाम देती है,रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर मिड टाऊन बिलासपुर की स्थापना फरवरी 1994  की गई थी, इस संस्था को स्थपित हुए 31 बर्ष पूर्ण हो चुके हैं,मिड टाऊन बिलासपुर शहर के सभी वर्गों के लिए समाजिक कार्यों को में अपने योगदान देने हेतु हर समय तत्पर रहती है जैसे क्लब का प्रॉजेक्ट नयन है, इसके तहत हम दूर गांव में पढ़ने वाले हर वर्ग के स्कूली बच्चों के आंखो का निशुल्क परिक्षण करवाते है, आवश्यकतानुसार  बच्चो को निशुल्क चस्मा प्रदान करते है,जरुरत मंद बच्चो को निशुल्क जूते चप्पल स्कूल बैग के साथ ही स्कालर  शिप प्रदान किए जाते है

एजुकेशनल हेल्प, हैप्पी स्कूल प्रॉजेक्ट, मैडिकल अवेयरनेस कैम्प,, केंसर अवॉयरनेस कैम्प इत्यादि।क्लब के द्वारा 05 ऑक्सीजन कंसर्ट्रेटर जनहित हित के निशुल्क प्रदान किए जाते हैं, तथा 27 खोली गुरुद्वारा में डेड बॉडी फ्रीजर जनसेवा के लिए प्रदान किया गया है।बर्ष 2017में रोटरी इंटरनेशनल के ग्लोबल ग्रांट के तहत डॉ रजनीश जुनेजा कार्डियक सर्जरी प्रॉजेक्ट करीब 55 लाख रूपये के सहयोग बच्चियों, महिलाओं और पुरषों का निशुल्क हृदय के वाल्व आपरेशन करवाया गया लगभग 56 आप्रेशन करवाएं गए इस प्रॉजेक्ट में हमारे इंटरनेशनल पार्टनर रोटरी क्लब ऑफ लेकबुएना विस्ता आरलांडो,USA एवम जन स्वास्थ्य सहयोग कोटा भी था।इस प्रॉजेक्ट के तहत शहर के प्रमुख समाचार पत्रों की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई थी, प्रमुख समाचारों पत्रों के अंक में इस प्रॉजेक्ट की सराहना की गई थीं इससे प्रेरित होकर मिड टाऊन ने कैंसर मोबाईल वैन का ग्लोबल ग्रांट प्रॉजेक्ट के लिए तैयारी आरम्भ की थी प्रोजैक्ट का नाम CANCER DITECTION ON WHEEL रखा गया है, इस प्रॉजेक्ट के तहत गांवों में विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा

Back to top button