छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चंद घंटे में ही अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी,04 आरोपी हुए गिरफ्तार,डभरा थाना अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, SP अंकिता शर्मा,एडिशनल एसपी रमा पटेल,उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता एवम मनीष कंवर के नेतृत्व में जिले में पुलिस सक्रिय, साइबर सेल एवं विशेष टीम ने भी दिया अहम योगदान

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चंद घंटे में ही अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी,04 आरोपी हुए गिरफ्तार,डभरा थाना अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, SP अंकिता शर्मा,एडिशनल एसपी रमा पटेल,उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता एवम मनीष कंवर के नेतृत्व में जिले में पुलिस सक्रिय, साइबर सेल एवं विशेष टीम ने भी दिया अहम योगदान Console Corptech
शक्ति पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चंद घंटे में ही अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी,04 आरोपी हुए गिरफ्तार,डभरा थाना अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, SP अंकिता शर्मा,एडिशनल एसपी रमा पटेल,उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता एवम मनीष कंवर के नेतृत्व में जिले में पुलिस सक्रिय, साइबर सेल एवं विशेष टीम ने भी दिया अहम योगदान Console Corptech
शक्ति पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चंद घंटे में ही अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी,04 आरोपी हुए गिरफ्तार,डभरा थाना अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, SP अंकिता शर्मा,एडिशनल एसपी रमा पटेल,उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता एवम मनीष कंवर के नेतृत्व में जिले में पुलिस सक्रिय, साइबर सेल एवं विशेष टीम ने भी दिया अहम योगदान Console Corptech
पुलिस थाना डभरा ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चंद घंटे में ही अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी,आरोपी हुए गिरफ्तार,डभरा थाना अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, SP अंकिता शर्मा,एडिशनल एसपी रमा पटेल,उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता एवम मनीष कंवर के नेतृत्व में जिले में पुलिस सक्रिय, साइबर सेल एवं विशेष टीम ने भी दिया अहम योगदान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों को पकड़ने के लिए शक्ति जिला पुलिस सक्रियता के साथ काम कर रही है,इसी श्रृंखला में थाना – हसौद, जिला – सक्ती अंतर्गत सक्ती पुलिस द्वारा महज 08 घण्टे के भीतर ग्राम धमनी थाना हसौद में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई ली गई है,सकती जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने तत्काल 05 टीमो का गठन किया था,गठित टीमों द्वारा अलग अलग पहलुओं/ दिशाओं में त्वरित कार्यवाही कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,मामले का विवरण- दिनांक 09.11.2024 को सूचनाकर्ता हीरालाल मधुकर ग्राम धमनी थाना हसौद के द्वारा सूचना दर्ज करायी गयी कि इसकी बुआ मृतिका मंगली बाई मित्तल उम्र करीबन 70 वर्ष अपने घर में अकेले रहती थी। दिनांक 09.11.2024 को करीबन 06.00 बजे सुबह मंगली बाई की हत्या हो जाने की सूचना मिली। उसके घर जाकर देखने पर मंगली बाई अपने घर के अंदर जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी। संभवतः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंगली बाई की हत्या की गयी है। सूचक की रिपोर्ट पर थाना हसौद में मर्ग क्र. 33/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध कर घटना स्थल पर पहुंचकर एफ.एस.एल. फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ एवं डॉग स्क्वाड की टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतिका के शव का पी.एम. कराया गया। शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में पी.एम. कर्ता चिकित्साधिकारी द्वारा मृतिका मंगली बाई का दम घुटने के कारण मृत्यु होना लेख किया गया है। परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं शार्ट पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी द्वारा मृतिका मंगली बाई की प्रथम दृष्टया हत्या करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 147/2024, धारा 103 (1), 332(क), 309 (4), 61(2) (क), 317(5), 3 (5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,मामले की गंभीरता को देखते हुये अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर (डभरा), श्रीमती अंजली गुप्ता, मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर के नेतृत्व में 05 टीम गठित की गयी। टीमों द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर, घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों तथा मृतिका के परिजनों से लगातार पूछताछ कर साक्ष्य एकत्रित करते हुये संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ किया गया एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पतासाजी की गयी। आरोपीगण विकास मधुकर, समीर रात्रे, सुभाष खुंटे एवं प्रहलाद श्रीवास के द्वारा घर में घुसकर मंगली बाई की हत्या एवं लूटपाट करना स्वीकार किये। जिनसे लूट की गयी रकम, मृतिका के पहने जेवर घर की अलमारी में रखे जेवर, मृतिका का टूटा मोबाईल, आरोपीगणों की स्कूटी आदि जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है,गिरफ्तार आरोपियों का नाम-01. विकास मधुकर पिता प्रेमलाल मधुकर उम्र 20 साल ग्राम धमनी थाना हसौद जिला सक्ती। 02. सुभाष कुमार खूंटे उर्फ राकी पिता मोहरसाय खूंटे उम्र 20 साल ग्राम धमनी थाना हसौद जिला सक्ती,03. समीर रात्रे पिता पदमन रात्रे उम्र 20 साल ग्राम हसौद, थाना हसौद जिला सक्ती। 04. प्रहलाद श्रीवास पिता दुलार साय श्रीवास उम्र 19 साल ग्राम हसौद थाना हसौद जिला सकती है, प्रकरण की विवेचना पर पाया गया कि मृतिका मंगली बाई के पति हेमलाल मित्तल एस.एई. सी.एल. राजनगर मनेन्द्रगढ़ में नौकरी करते थे तथा 10 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद ग्राम धमनी में रहते थे। मंगली बाई एवं हेमलाल के कोई बच्चे नहीं थे। करीवन 03 वर्ष पूर्व हेमलाल के निधन होने के बाद से मंगली बाई अकेली घर में रहती थी। उसे प्रतिमाह पेंशन मिलता था जिससे वह पैसा व जेवर घर में रखती थी। मृतिका मंगली बाई ग्राम धमनी निवासी आरोपी विकास मधुकर के रिश्ते में दादी लगती थी। विकास मधुकर का मंगली वाई के घर आना जाना था तथा उसे जानकारी थी कि मंगली बाई पैसा व जेवर घर में रखी है। करीबन 03 दिन पहले वह मंगली वाई के घर गया था तो देखा बैंक से काफी पैसा निकालकर घर मे लाकर रखी थी। पैसे के लालच के कारण पैसा व जेवर लूटने का प्लान बनाया। उसके बाद विकास मधुकर अपनी ओप्पो कंपनी के मोवाईल को बी.एम.एस. मोबाईल दुकान हसौद मे 04 हजार रू मे बेचकर समीर के खाते में पैसा डलवाया। दिनांक 08.11. 2024 को शराब खरीदकर समीर रात्रे को साथ लेकर धमनी के पास से ठेला से डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच व खाने का सामान लेकर धमनी बाजार मैदान गये। वहां पर विकास मधुकर, सुभाष खुंटे मिलकर शराब पीये समीर रात्रे उनके साथ मे खा रहा था। इसी दौरान विकास मधुकर अपने दादी मंगली बाई के पास काफी पैसा होने की बात दोनो को बताया फिर तीनों मिलकर पैसा लूटने की योजना बनाये। रात करीबन 08.00 बजे योजना के अनुसार समीर रात्रे पहरेदारी के लिए रोड तरफ गया। विकास मधुकर और सुभाष खुंटे दोनो पीछे के दरवाजे में जाकर मंगली वाई को आवाज देकर दरवाजा खुलवाये फिर दरवाजा खोलने पर अंदर गये। विकास मधुकर अपने दादी से आचार मांगा और खाया फिर योजना के अनुसार विकास मधुकर मृतिका मंगली बाई के नाक मुंह को मारने की नीयत से अपने हांथ से दबा दिया और सुभाष खुंटे पीछे से दोनो हांथो से मंगली बाई के गर्दन को दवाया जिससे मंगली बाई जमीन पर गिर गई। सुभाष खुंटे गर्दन को दवाये रखा, विकास मधुकर उसके हांथ को पकडकर रखा था। कुछ देर छटपटाने के बाद मंगली बाई मर गई फिर मंगली बाई के गले मे पहने सोने की माला को विकास मधुकर खींचा जो टूटकर वहीं विखर गया जिसे विकास मधुकर उठाकर अपने पास रखा फिर दोनो आलमारी को चाबी से खोलकर उसमे रखे पैसे, मतदाता पहचान पत्र, पास बुक, आधार कार्ड, गैस कनेक्शन कार्ड व राशन कार्ड को रख लिये और समीर को बुलाकर तीनों पीछे के रास्ते से भाग गये। विकास मधुकर समीर को 05 हजार रूपया व मंगली बाई का राशन कार्ड, सुभाष खुंटे को 7 हजार 06 सौ रूपया व मंगली बाई का एच पी का गैस कनेक्शन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र दिया और विकास मधुकर स्वयं 13 हजार 06 सौ रूपया तथा मंगली वाई का फोटो लगा एसबीआई का पास बुक एवं आधार कार्ड को अपने पास रख लिया। उसके बाद विकास मधुकर, समीर रात्रे को बोलकर केशर चन्द्रा के पास गिरवी रखे अपने स्कूटी को मंगवाया फिर तीनो स्कूटी में पिरदा मेला घूमने गये वहां 5 हजार रूपये को विकास मधुकर और उसके साथी मिलकर खर्च कर दिये। रात्रि करीबन 02.00 बजे वापस आकर स्कूटी को समीर के हांथ केशर चन्द्रा के पास वापस भेजवा दिया। अगले दिन सुबह करीबन 10.00 बजे अपने दोस्त प्रहलाद श्रीवास निवासी हसौद को मंगली बाई के गले से लूटा हुआ सोने का माला (फदक 13 नग, 06 नग गेंहू दाना, 01 नब स्टोन लगा सोने का छोटा लॉकेट, 01 नग टूटा हुआ सोने का लटकन) को देकर घटना के वारे बताये तथा बाद मे सोने के माला को बेंचकर पैसा को आपस में बांट लेंगे बोले थे। प्रकरण के आरोपीगण से लूट की गयी रकम, मृतिका के जेवर घर की अलमारी में रखे जेवर, मृतिका का टूटा मोबाईल, स्कूटी बरामद किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में निरीक्षक विन्टन साहू थाना प्रभारी हसौद एवं समस्त स्टाफ, निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी डभरा, निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सायबर सेल सक्ती, निरीक्षक कमल किशोर महतो थाना प्रभारी यायायात, उप निरीक्षक अनवर अली थाना प्रभारी बाराद्वार, उप निरीक्षक कमल मैरिषा चौकी प्रभारी फगुरम, सउनि. जन्मेजय वर्मा थाना हसौद, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण राठौर, आरक्षक गोपाल साहू सायबर सेल सक्ती, आरक्षक योगेश राठौर थाना बाराद्वार, आरक्षक मानसिंह कुर्रे थाना डभरा तथा आरक्षक जयदेव साहू चौकी फगुरम का योगदान रहा

महिला को धमकी देकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सकती-थाना डभरा जिला सक्ती के अपराध क्रमांक 396-397/2024, धारा 74.351 (3) बीएनएस के तहत थाना डभरा पुलिस द्वारा महिला से नौकरी से निकाल दूंगा कह कर धमकी देकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, थाना डभरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही हो रही है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दो अलग अलग प्रकरणो मे प्रार्थिया थाना डभरा जिला सक्ती थाना के द्वारा उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीडिता को नगर पंचायत डभरा से नौकरी से निकाल दूंगा कह कर बेईज्जती करने के नियत से हाथ बाह को पकड कर प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देकर छेड़‌छाड़ किया है, घटना की सूचना मिलते ही थाना डभरा पुलिस द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना दी गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा महिला संबंधी अपराध मे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना डभरा पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल आरोपी रमेश बंजारे पिता स्व. लकेश्वर प्रसाद बंजारे उम्र 51 साल साकिन डभरा को दिनांक 10.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व मे उनि. सी.एम मालाकार, आरक्षक मिरीश साहू, राकेश हरवंश, धनेश्वर दिवाकर, का विशेष योगदान रहा।

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चंद घंटे में ही अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी,04 आरोपी हुए गिरफ्तार,डभरा थाना अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, SP अंकिता शर्मा,एडिशनल एसपी रमा पटेल,उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता एवम मनीष कंवर के नेतृत्व में जिले में पुलिस सक्रिय, साइबर सेल एवं विशेष टीम ने भी दिया अहम योगदान Console Corptech
मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 11 12 एवं 13 नवंबर को
शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चंद घंटे में ही अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी,04 आरोपी हुए गिरफ्तार,डभरा थाना अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, SP अंकिता शर्मा,एडिशनल एसपी रमा पटेल,उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता एवम मनीष कंवर के नेतृत्व में जिले में पुलिस सक्रिय, साइबर सेल एवं विशेष टीम ने भी दिया अहम योगदान Console Corptech
रायपुर के स्वर्ण भूमि में 12 एवं 13 नवंबर को होगा सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन कार्यक्रम

Back to top button