छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

सक्ति जिला पुलिस की बड़ी सफलता– शक्ति पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपराधों पर अंकुश लगाने जिला पुलिस सक्रिय,नगरदा थाने में अवैध शराब के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सक्ति जिला पुलिस की बड़ी सफलता-- <em>शक्ति पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपराधों पर अंकुश लगाने जिला पुलिस सक्रिय,नगरदा थाने में अवैध शराब के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे</em> Console Corptech
शक्ति पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी
सक्ति जिला पुलिस की बड़ी सफलता-- <em>शक्ति पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपराधों पर अंकुश लगाने जिला पुलिस सक्रिय,नगरदा थाने में अवैध शराब के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे</em> Console Corptech
पुलिस थाना नगरदा में अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

शक्ति पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपराधों पर अंकुश लगाने जिला पुलिस सक्रिय,नगरदा थाने में अवैध शराब के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- सक्ती पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर अप क 201/2023 धारा 457,380,34 भादवि का मामला दर्ज हुआ है,आरोपी- 1. भोले शंकर डेंसिल पिता स्व. बुधराम डेंसिल उम्र 30 साल साकिन सोंठी थाना सक्ती (छ.ग.),2. विधि से संघर्षरत बालक है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सागर अग्रवाल पिता कैलाश अग्रवाल निवासी सक्ती द्वारा दिनांक 09.07.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.07.2023 को रोजाना की तरह अपने दुकान में करीबन 08:00 बजे दुकान खोला था शाम करीब 07:00 बजे दुकान का सटर में ताला लगाकर बंद कर वह अपने घर चला गया दिनांक 08.07.2023 के 08:30 को शाम 08:30 बजे करीब दुकान को खोला तो देखा कि दुकान के अंदर लगा कम्प्युटर सिस्टम एवं अन्य समान अस्त व्यस्त पडा था तथा दुकान अंदर में गंदी भी किया था व आफिस के उपर लगे फाल सिलिंग टुटा हुआ था तथा दुकान एवं गल्ला को चेक करने पर उसमें रखे करीबन 26000 रू नही था कि रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती जिला सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा चोरी के आरोपीयों को तत्काल पतासाजी कर पकडने का निर्देष प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्ग दर्शन में आरोपीयों की पतासाजी की गई। विवेचना के दौरान आरोपी भोलेशंकर डेंसिल पिता स्व. बुधराम डेंसिल उम्र 30 साल साकिन सोंठी थाना सक्ती (छ.ग.), व विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये आरोपीयों के कब्जे से 3500 रू नगद जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयों को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि उपेन्द्र यादव एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

नगरदा थाना अंतर्गत 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी हुए गिरफ्तार

सक्ति-15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार हुए है, 3140 50-60/2023 थाना नगरदा जिला सक्ती (छ०ग०) धारा-34 (2) आव० एक्ट नाम आरोपी- लक्ष्मण प्रसाद केंवट पिता स्व० मनहरण केंवट उम्र 37 वर्ष साकिन कुरदा थाना नगरदा जिला सक्ती (छ०ग०) है, पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे (भापुसे०) एवं अति०पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (राघुसे०) के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)) सक्ती मो. तस्लिम आरिफ (रापुसे०) के कुशल मार्ग निर्देशानुसार थाना नगरदा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री की कार्यवाही पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 08.07.2023 को मुखबीर सूचना पर हाथ भटटी का बना कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी लक्ष्मण प्रसाद केंवट पिता स्व0 मनहरण केंवट उम्र 37 वर्ष साकिन कुरदा थाना नगरदा को रंगे हाथो गवाहो के समक्ष 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध थाना नगरदा में अप० क० 60 / 23 धारा 34 (2) आब0 एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला अजामनतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी उप निरी० सी०पी० कॅवर प्र0आर0 331 लाल बहादुर चंद्रा, आर0 161 तेज प्रकाश राठौर आर0 165 सतीश यादव आर0 200 सुभाष राज, आर0 267 नरेन्द्र राठौर, आर0 159 नान्ही यादव का विशेष योगदान रहा भविष्य में अवैध शराब के विरूध्द कार्यवाही जारी रखने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button