*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बाराद्वार टीआई यादव की बड़ी सफलता- बुजुर्ग से हुई लूट के मामले में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे बुजुर्ग के साथ करी थी लूट की घटना, चंद घंटे में ही आरोपी हुए गिरफ्तार, एसपी साहब के निर्देशन में थाना सक्रिय, लूट की पूरी रकम भी हुई बरामद

बाराद्वार टीआई यादव की बड़ी सफलता- बुजुर्ग से हुई लूट के मामले में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे बुजुर्ग के साथ करी थी लूट की घटना, चंद घंटे में ही आरोपी हुए गिरफ्तार, एसपी साहब के निर्देशन में थाना सक्रिय, लूट की पूरी रकम भी हुई बरामद kshititech
बाराद्वार पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी

बाराद्वार टीआई यादव की बड़ी सफलता- बुजुर्ग से हुई लूट के मामले में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे बुजुर्ग के साथ करी थी लूट की घटना, चंद् घंटे में ही आरोपी हुए गिरफ्तार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले के पुलिस थाना बाराद्वार में पदस्थ नगर निरीक्षक नरेंद्र यादव की सक्रियता एवं सजगता से अपराधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, तथा इसी श्रृंखला में थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ लूट करने वाले 01 आरोपी एवं 02 अपचारी बालक गिरफ्तार हुए है,मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हेतराम राठौर पिता स्व. काषीराम राठौर साकिन लहंगा थाना बाराद्वार जिला सक्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 28.01.2026 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बाराद्वार के अपने खाते से 25000/रूपये निकाल कर अपने घर वापस जा रहा था कि ग्राम लहंगा एवं सरवानी के बीच बंधई नाला के पास एक मोटर सायकल में सवार तीन लड़के आये और फुलपेंट के बांयें जेब में रखा 25000/रूपये को लूट कर ले गये। उक्त गंभीर अपराध को संज्ञान में लेते हुए थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 34/2026 धारा 309(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती को अगवत कराया गया। श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) जिला सक्ती के निर्देशन तथा श्रीमान पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती एवं श्रीमती भुवनेश्वरी पैंकरा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सक्ती के मार्गदर्शन पर निरीक्षक नरेन्द्र यादव थाना प्रभारी बाराद्वार के कुशल नेतृत्व में लूट जैसे गंभीर एवं जनसुरक्षा को प्रभावित करने वाले अपराध में त्वरित, सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई कर विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य, विश्वसनीय मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया। एक विशेष पुलिस टीम गठित कर योजनाबद्ध घेराबंदी एवं दबिश देकर 01 आरोपी मधुसुदन यादव पिता लखन लाल यादव उम्र 18 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 03 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) एवं 02 अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उक्त तीनों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी एवं अपचारी बालकों से कुल जुमला 23500 रुपए एवं एक मोटर सायकल सी जी 11 ए वी 0803 को बरामद कर आरोपी एवं अपचारी बालकों को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षण नरेन्द्र यादव , सहायक उप निरीक्षक यशवंत राठोर,प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत प्रेम नारायण राठौर,महिला प्रधान आरक्षक श्याम जायसवाल आरक्षक योगेश राठौर,टकेश्वर कटकवर , बुद्धेश्वर पटेल के त्वरित कार्यवाही किए जाने के फलस्वरूप एसपी महोदय द्वारा नगद पुरस्कार प्रदाय करने की घोषणा किए हैं।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button