बाराद्वार पुलिस की बड़ी सफलता-नौकरी लगाने के नाम पर पति-पत्नी ने मिलकर कर दी लाखों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस की सक्रियता से बच नहीं पाए आरोपी,आरोपी नागपुर से हुए गिरफ्तार, जयकिशन की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई,TI नरेंद्र यादव ने कहा- आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपी नहीं बक्शे जायेंगे


बाराद्वार पुलिस की बड़ी सफलता-नौकरी लगाने के नाम पर पति-पत्नी ने मिलकर कर दी लाखों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस की सक्रियता से बच नहीं पाए आरोपी, पत्नी हुई नागपुर से गिरफ्तार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले की बाराद्वार पुलिस इन दोनों अपराध पर अंकुश लगाने सजगता एवं सक्रियता के साथ काम कर रही है,बाराद्वार थाने के टीआई नरेंद्र यादव जहां लगातार अपराधियों पर लगाम कसने अपनी पूरी टीम के साथ एवं अपने पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्य कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया,04 नवम्बर को थाना . बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग.के अपराध क्रमांक 106/25 धारा 420,34 भादवि के तहत नौकरी लगाने के नाम धोखा देकर 20-21 लाख लेने वाले 02 आरोपी पति /पत्नि को नागपुर से गिरफतार के भेजा गया जेल,आरोपीगण 01. जनरैल सिंह पिता लाहौर सिंह उम्र 34 साल 02. श्रीमति वैशालील जनरैल सिंह लोहीया पति जनरैल सिंह उम्र 36 साल निवासी क्वा. नंबर ई 146, नियर इंडियन पेट्रोल पंप वैशाली नगर नागपुर थाना पांचपौली जिला नागपुर(महाराष्ट्र) है,घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जयकिशन अग्रवाल पिता मनोज कुमार अग्रवाल निवासी ग्राम बाराद्वार तह नया बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) को उसके ससुराल नागपुर में जान पहचान होने से आरोपी जनरैल सिंह लोहिया उम्र 33 वर्ष पिता लाहौर सिंह लोहिया एवं उसकी पत्नी वैशाली लोहिया पति जनरैल सिंह लोहिया उम्र 31 वर्ष, निवासी दक्ष पेट्रोल पम्प के पीछे ई डब्ल्यू एस क्वाटर नंबर ई 146 वैशाली नगर मेहंदीबाग कार्नर डॉ अम्बेडकर मार्ग नागपुर (महाराष्ट्र) के द्वारा विश्वास में लेकर बैंक मे अच्छी नौेकरी लगाने के नाम पर नगदी एवं बैंके मे माध्यम से 20-21 लाख रूप्यें लेकर धोखा देने की रिपेार्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफूल्ल कुमार ठाकूर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव, से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विशेष टीम रवाना कर आरोपीगण 01. जनरैल सिंह पिता लाहौर सिंह उम्र 34 साल 02. श्रीमति वैशालील जनरैल सिंह लोहीया पति जनरैल सिंह उम्र 36 साल निवासी क्वा. नंबर ई 146, नियर इंडियन पेट्रोल पंप वैशाली नगर नागपुर थाना पांचपौली जिला नागपुर(महाराष्ट्र) को नागपुर से गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव ,सउनि यशवंत राठौर, मप्रआर. श्यामा जायसवाल, प्रआर.मनीश राजपूत , श्रीकांत सेगर व थाना बाराद्वार स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।


