छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मर्डर का हुआ बड़ा खुलासा- शक्ति जिले में पुलिस की बड़ी सफलता- दो अलग-अलग मामलों में प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार,शक्ति एसडीओ पुलिस कंवर ने ली पत्रकार वार्ता, एक ने किया था पत्नी पर प्राण घातक हमला, तो दूसरे ने किया था अपने साथी पर प्राण घातक हमला, पुलिस थाना मालखरौदा क्षेत्र का मामला

मर्डर का हुआ बड़ा खुलासा- शक्ति जिले में पुलिस की बड़ी सफलता- दो अलग-अलग मामलों में प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार,शक्ति एसडीओ पुलिस कंवर ने ली पत्रकार वार्ता, एक ने किया था पत्नी पर प्राण घातक हमला, तो दूसरे ने किया था अपने साथी पर प्राण घातक हमला, पुलिस थाना मालखरौदा क्षेत्र का मामला Console Corptech
24 जून को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मालखरौदा थाने में पत्रकार वार्ता लेते हुए
मर्डर का हुआ बड़ा खुलासा- शक्ति जिले में पुलिस की बड़ी सफलता- दो अलग-अलग मामलों में प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार,शक्ति एसडीओ पुलिस कंवर ने ली पत्रकार वार्ता, एक ने किया था पत्नी पर प्राण घातक हमला, तो दूसरे ने किया था अपने साथी पर प्राण घातक हमला, पुलिस थाना मालखरौदा क्षेत्र का मामला Console Corptech
मालखरौदा पुलिस की गिरफ्त में मामले के आरोपी
मर्डर का हुआ बड़ा खुलासा- शक्ति जिले में पुलिस की बड़ी सफलता- दो अलग-अलग मामलों में प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार,शक्ति एसडीओ पुलिस कंवर ने ली पत्रकार वार्ता, एक ने किया था पत्नी पर प्राण घातक हमला, तो दूसरे ने किया था अपने साथी पर प्राण घातक हमला, पुलिस थाना मालखरौदा क्षेत्र का मामला Console Corptech
मालखरौदा पुलिस की गिरफ्त में मामले के आरोपी

शक्ति जिले में पुलिस की बड़ी सफलता- दो अलग-अलग मामलों में प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार,शक्ति एसडीओ पुलिस कंवर ने ली पत्रकार वार्ता, एक ने किया था पत्नी पर प्राण घातक हमला, तो दूसरे ने किया था अपने साथी पर प्राण घातक हमला

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले में जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा के दिशा- निर्देशन में पुलिस की सक्रियता ने दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, शक्ति अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कंवर ने 24 जून को एक पत्रकार वार्ता कर उपरोक्त दोनों मामलों के आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी है,पहला मामला थाना मालखरौदा,जिला सक्ती छ.ग. के अपराध कमांक 213/2024 धारा 302 भादवि का है,जिसमे पत्नी के उपर फावडा से प्राणघातक हमला करने वाले पति चन्द्रशेखर भारद्वाज पिता साहेब लाल भारद्वाज उम्र 32 वर्ष साकिन चिखली थाना मालखरौदा, जिला सक्ती (छ०ग०) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमर सिंह चौहान पिता स्व० अजित राम चौहान उम्र 46 साल साकिन चिखली थाना मालखरौदा जिला सक्ती का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.06.2024 को करीबन 14:30 बजे ग्राम चिखली के चैन सिंह भारद्वाज प्रार्थी के घर आकर बताया कि करीबन 14:00 बजे दोपहर मे चन्द्रशेखर भारद्वाज ने अपनी पत्नी संतरा बाई को रापा से मारकर हत्या कर दिया है सूचना मिलने पर यह चन्द्रशेखर के घर जाकर देखा उसकी पत्नी सतरा बाई भारद्वाज अपने घर अंदर के पलंग में चित मृत हालत में पड़ी थी जिसकी शरीर के गर्दन, मुंह, जबडा, बाये हाथ की कलाई, एवं बाये भूजा मे गम्भीर चोट लग कर काफी खून निकला था। खून फर्स एवं दीवाल में छिटका हुआ था। प्रार्थी के द्वारा पूछने पर साहेब लाल भारद्वाज ने बताया कि चन्द्रशेखर भारद्वाज ने अपनी पत्नी संतरा बाई को रापा से मारकर गम्भीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है। कि रिपोर्ट पर आरोपी चंद्रशेखर भारद्वाज के विरूद्ध अपराध कमांक 213/2024 धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर हालात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में पुलिस टीम तैयार कर विवचेना किया गया तथा आरोपी चन्द्रशेखर भारद्वाज पिता साहेब लाल भारद्वाज उम्र 32 वर्ष साकिन चिखली थाना मालखरौदा, जिला सक्ती (छ०ग०) को चंद घंटे में पुलिस टीम के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया की दिनाक 23.06.2024 दोपहर करीबन 02:00 बजे अपनी पत्नी संतरा बाई से पानी मांग रहा था। जो पानी नहीं देने पर गुस्से में आकर घर में रखे रापा से संतरा बाई के उपर प्राणघातक हमला कर हत्या करना बताया है।जिससे आरोपी चंद्रशेखर भारद्वाज से फावडा को जप्त कर आरोपी को दिनांक 23.06.2024 के 19.50 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उप निरीक्षक सी.पी. कवर, सउनि राधेश्याम राठौर, हरनारायण ताम्रकर (थाना जैजैपुर), प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, अश्वनी जायसवाल आरक्षक सेतराम पटेल, नान्ही यादव, अजय खैरवार, शिवगोपाल रात्रे, सहदेव यादव, गोपाला भैना का विशेष योगदान रहा

दोस्त पर ही पत्थर से प्राण घातक हमला कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सक्ति-दूसरा मामला थाना मालखरौदा जिला सक्ती छ.ग. के अपराध कमांक 214/2024 धारा 302,201 भादवि का है,जिसमे अपने साथी को पत्थर से प्राणघातक हमला कर एवं गला दबाकर हत्या करने वाला अमरजीत बंजारे पिता फिरत राम बंजारे उम्र 30 साल साकिन कुरदा थाना मालखरौदा को पुलिस ने गिर. न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक किरन जांगडे पति सौखीलाल जांगडे ग्राम कुरदा दिनाक 23.06.2024 को थाना आकर गुम इंसान दर्ज करायी कि इसका पति सौखीलाल जांगडे दिनांक 22.06.2024 को गांव के अमरजीत बंजारे के साथ घर से मोटर सायकल से निकला है घर वापस नहीं आया कि सूचना पर थाना मालखरौदा में गुम इंसान कमांक 40/2024 कायम कर कर हालात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन में पुलिस टीम तैयार तत्काल सघन जांच करते आरोपी अमरजीत बंजारे से पूछताछ पर बत्ताया कि उसकी तीन शादी हुई थी जिसके एक पत्नि के साथ मृतक सौखीलाल के साथ बात करने के शंका पर मृतक सौखीलाल को ग्राम अचरितपाली भद्री तालाब के पास ले जाकर दिनांक 22.06.2024 को शाम को उसका सिर व छाती में पत्थर से वार कर व गला को दबाकर उसकी हत्या करने बाद उसके शव को वही सिमेट का बना फाल के अंदर में छुपाकर रखना बताने पर ग्राम अचरितपाली में मृतक सौखीलाल पिता जेठूराम जांगडे उम्र 32 साल साकिन कुरदा थाना मालखरौदा को मृत हालत में बरामद कर मौके पर ही मर्ग एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 302,201 भादवि कायम कर आरोपी अमरजीत बंजारे पिता फिरत राम बजारे उम्र 30 साल साकिन कुरदा थाना मालखरौदा को दिनांक 23.06.2024 के 20.00 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उप निरीक्षक सी.पी. कवर, सउनि राधेश्याम राठौर, हरनारायण ताम्रकर (थाना जैजैपुर) प्र.आर अश्वनी जायसवाल आरक्षक सेतराम पटेल, नान्ही यादव, अजय खैरवार, शिवगोपाल रात्रे, महेन्द्र कवर सहदेव यादव नान्ही यादव, सत्येन्द्र राठौर का विशेष योगदान रहा।

मर्डर का हुआ बड़ा खुलासा- शक्ति जिले में पुलिस की बड़ी सफलता- दो अलग-अलग मामलों में प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार,शक्ति एसडीओ पुलिस कंवर ने ली पत्रकार वार्ता, एक ने किया था पत्नी पर प्राण घातक हमला, तो दूसरे ने किया था अपने साथी पर प्राण घातक हमला, पुलिस थाना मालखरौदा क्षेत्र का मामला Console Corptech

मालखरौदा पुलिस की गिरफ्त में मामले के आरोपी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button