छत्तीसगढ़देश विदेशराजनैतिकरायपुरव्यापारसक्ती

बड़ी खबर-पीएम मोदी से मिलेंगे शक्ति के सहारा पीड़ित, सौंपेंगे ज्ञापन, सहारा के पीड़ितों को शक्ति आ रहे प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीदें- केरल दौरे में मोदी ने दी थी ऐसे ही जमा कर्ताओ के पैसे वापस कराने की गारंटी, शक्ति का ही 100 करोड़ से अधिक जमा है सहारा कंपनी में

बड़ी खबर-पीएम मोदी से मिलेंगे शक्ति के सहारा पीड़ित, सौंपेंगे ज्ञापन, सहारा के पीड़ितों को शक्ति आ रहे प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीदें- केरल दौरे में मोदी ने दी थी ऐसे ही जमा कर्ताओ के पैसे वापस कराने की गारंटी, शक्ति का ही 100 करोड़ से अधिक जमा है सहारा कंपनी में

शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 23 अप्रैल को अपने चुनावी दौरे पर शक्ति आ रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जिले के सहारा पीड़ितों को काफी उम्मीदें हैं, तथा इन उम्मीदों का कारण यह भी है कि विगत सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी ने अपने केरल चुनावी दौरे के दौरान वहां की स्थानीय एक बचत सोसाइटी में जमा लोगों के करोड़ों- अरबो रुपए को वापस लौटाने का आश्वासन दिया है, तथा मोदी ने यह भी कहा है कि लोगों की एक-एक पाई वापस होगी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, तथा मोदी का शक्ति दौरा भी हो सकता है सहारा पीड़ितों के लिए कुछ बड़ी उम्मीदें लेकर आए, तथा केंद्र की सरकार ने भले ही सहारा पोर्टल के माध्यम से इस दिशा में काम करना प्रारंभ कर दिया है,किंतु केंद्र सरकार का सहारा पोर्टल ऊंट के मुंह में जीरा वाला कहावत हो गई है, तथा लाखों- लाखों रुपए जमा करने वाले सहारा पीड़ितों के लिए कोई राहत नहीं मिल रही है एवं क्षेत्र के सहारा पीड़ित भी इस बात की मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपने शक्ति प्रवास के दौरान इस बात की बड़ी घोषणा करें तथा देश के आज करोड़ अरबो सहारा पीड़ित खाता धारक अगर उनका पैसा मोदी गारंटी के रूप में अगर पूरा वापस होता है तो ऐसा लगता है कि सब सकारात्मक सोच एवं अच्छी भावना के साथ प्रधानमंत्री मोदी को फिर से सत्तासीन करने की दिशा में पहल करेंगे,किंतु देखना है कि अब 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का शक्ति दौरा क्षेत्र वासियों के लिए क्या-क्या उम्मीदें लेकर आता है, एवं सहारा के पीड़ितों ने यह फैसला भी लिया है कि 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेठा में आगमन के दौरान हुए उनसे मिलकर ज्ञापन भी सौंपेंगे तथा कोई बड़ी राहत की मांग भी करेंगे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button