बड़ी खबर- राइस मिल में लगी भयंकर आग, शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल की बस भी जलकर हो गई खाक, लाखों का हुआ नुकसान




बड़ी खबर- राइस मिल में लगी भयंकर आग, शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल की बस भी जलकर हो गई खाक, लाखों का हुआ नुकसान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-बाराद्वार शहर में 7 मार्च को राइस मिल में आगजनी की बड़ी घटना घटित हो गई,इस आगजनी में जहां लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है,तो वहीं राइस मिल में रखे लगभग 646 बोरे धान के जिसका वजन लगभग 258.40 क्विंटल था, एवं हजारों की संख्या में खाली बोरे भी जलकर खाक हो गए आगजनी की घटना किस कारण से हुई है,यह समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी नहीं लग पाई है, तथा इस घटना में राइस मिल परिसर में खड़ी शक्ति के कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल की बस जलकर खाक हो गई तथा आगजनी की घटना के बाद तत्काल पुलिस प्रशासन एवं अग्निशमन यंत्र को खबर की गई एवं सभी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, उपरोक्त राइस मिल छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री एवं चैंबर नेता सतीश अग्रवाल की है, तथा उपरोक्त बस मिल की खाली जगह पर सुरक्षा की दृष्टि से खड़ी थी, तथा बस में आग लगने की घटना से किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है, एवं मिल संचालक को भी लाखों रुपए का नुकसान हो गया है


