भाजपा नेत्रियों को मिली आयोग में बड़ी जिम्मेदारियां- राज्य महिला आयोग में 5 सदस्यों की करी नियुक्ति, आदेश जारी, 3 वर्ष का होगा कार्यकाल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती; छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग से आदेश जारी किया गया है. राज्य महिला आयोग में 5 सदस्यों की नियुक्ति की गई है,जिसमे बलौदाबाजार की लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद की सरला कोसरिया, दंतेवाडा की ओजस्वी मण्डावी, सुकमा की दीपिका सोरी और जशपुर की प्रिथबंदा सिंह जूदेव का नाम शामिल हैं. सदस्यों का कार्यकाल आदेश जारी होने के दिनांक से 03 वर्ष अथवा आगामी आदेश तक के लिए होगा.