फिर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा- एक ही ट्रैक पर दो गाड़ियों के आने से अनेकों लोगों की हुई मौत,सैकड़ो लोग घायल, प्रधानमंत्री मोदी एवं रेल मंत्री ने जताया हादसे पर गहरा दुख
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार 17 जून की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 60 लोग घायल हैं. कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला (त्रिपुरा) से चलती है और सियालदह (पश्चिम बंगाल) जाती है,बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ. जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी ने ट्रेन नंबर 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण ती कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की तमाम टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, NFR जोन में बहुत दुखद हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं