*G L NEWS*खेलछत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अंडर – 19 क्रिकेट खिलाड़ियों की उम्र में बड़ा झोल,बीसीसीआई द्वारा फर्जी दस्तावेज वाले खिलाड़ियों पर कड़ी कार्यवाही की तैयारी

अंडर - 19 क्रिकेट खिलाड़ियों की उम्र में बड़ा झोल,बीसीसीआई द्वारा फर्जी दस्तावेज वाले खिलाड़ियों पर कड़ी कार्यवाही की तैयारी kshititech

अंडर – 19 क्रिकेट खिलाड़ियों की उम्र में बड़ा झोल,बीसीसीआई द्वारा फर्जी दस्तावेज वाले खिलाड़ियों पर कड़ी कार्यवाही की तैयारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- बीसीसीआई द्वारा संचालित जूनियर क्रिकेट में भारी पैमाने पर एज फ्रॉड के मामले संज्ञान में आए हैं । जिसमें राज्य संघों की भूमिका भी बहुत हद तक संदिग्ध है,बीसीसीआई ने इस साल अंदर-19 एज ग्रुप में प्लेयर्स के वेरिफिकेशन के लिए एक नया कंसेन फॉर्म सारे प्लेयर से भरवाया गया है, जो पहली बार खेल रहे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन पहले नहीं हुआ है इसका मतलब वह अंडर- 16 क्रिकेट नहीं खेले हैं या अंडर-19 का क्रिकेट पहली बार पहले नहीं खेले हैं उनके लिए इस साल से एज फ्राड को रोकने का बीसीसीआई के नवीन उपाय के लिए एक उठाया गया कदम है। राज्य संघो के तरफ से इस साल के मीनू माकड़ कूज बिहार ट्रॉफी 2025- 26 में खेलने के लिए चयनित जो खिलाड़ी का चयन हुआ है उनसे कंसेन फॉर्म लिया गया है, इस कंसेन फॉर्म में उल्लेख है कि बीसीसीआई द्वारा एक स्वतंत्र एजेंसी को प्लेयर के वेरिफिकेशन का कार्य सौंपा गया है और उसे वेरिफिकेशन एजेंसी को सारे अधिकार दिए गए हैं कि वह प्लेयर की सही उम्र के संबंध में गहराई से जाकर के जानकारी प्राप्त कर सके और प्लेयर को बाध्य किया गया है कि वह वेरिफिकेशन एजेंसी द्वारा मांगे गए सारे जानकारी का सही जवाब देगा

इससे पूर्व अंडर-19 क्रिकेट में प्लेयर के वेरिफिकेशन का कोई उपाय बीसीसीआई द्वारा नहीं किया जाता था जिससे कि अपनी उम्र से चार-चार-पांच वर्ष बड़े खिलाड़ी अंडर-19 एज ग्रुप में खेलते थे जिससे सही और वास्तविक उम्र के खिलाड़ियों को बहुत नुकसान हो रहा था । इस कदम में बीसीसीआई द्वारा अपॉइंटेड एजेंसी के द्वारा इस साल करीब 4000 खिलाड़ियों का वेरिफिकेशन करवाएं जाने की सूचना प्राप्त हुई है उसमें से छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी जो इस साल अंडर-19 विनु माकड़ और सीके नायडू और कुज बिहार ट्रॉफी 2025- 26 प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं उन्हें भी बीसीसीआई द्वारा नोटिस जारीकर जवाब मांगा गया है परंतु आश्चर्यजनक रूप से खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद अभी तक फर्जी संदिग्ध खिलाड़ी जिनकी उम्र अपने वास्तविक उम्र से चार-चार-पांच साल ज्यादा होने की संभावना है ऐसे खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बीसीसीआई की प्रतियोगिता खेल रहे हैं और बीसीसीआई से मैच फिस भी प्राप्त कर रहे हैं । जिससे राज्य के सही उम्र के खिलाड़ी जो वास्तव में जन्मतिथि के आधार पर अंडर – 16 के बोन टेस्ट के आधार पर अंडर-19 खेलने के पात्र हैं उन्हें मौका नहीं मिला,बल्कि इन खिलाड़ियों के द्वारा षडयंत्र पूर्वक दस्तावेज बनवाकर अपनी उम्र कम दिखाकर सीधे अंडर- 14 अंडर – 16 ना खेलते हुए सीधे अंडर-19 का टूर्नामेंट जिसमें बीसीसीआई द्वारा कोई भी वेरिफिकेशन नहीं किया जाता प्लेयर की उम्र के संबंध में उसमें शामिल हुए और इतने महत्वपूर्ण जूनियर क्रिकेट वर्ग में जिससे कि भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का चयन होता है उस प्रतियोगिता में भी खेलने का अवसर प्राप्त कर लिए..जबकि इसे अच्छे और सही उम्र के लोग अपने मौके का इंतजार करते-करते टीम से बाहर है बीसीसीआई द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है और यह क्रिकेट में उम्र के संबंध में पारदर्शिता लाने का उनका गंभीर प्रयास है परंतु खिलाड़ियों को नोटिस दिए जाने के बाद भी उनका लगातार कूज बिहार ट्रॉफी मीनू माकड़ ट्रॉफी 2025 – 26 में खेलने देने से बीसीसीआई की इस प्रक्रिया पर भी सवालिया निशान पैदा कर रहा है,बीसीसीआई यदि अपने इस प्रयास में जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपए खर्च करके एक वेरिफिकेशन एजेंसी को हायर किया है उससे अनुबंध किया है अगले 5 साल के लिए यदि वह फर्जी प्लेयर को पहचान नहीं पाती उन्हें जूनियर क्रिकेट रोकने खेलने से रोक नहीं सकती उन्हें बीसीसीआई के नियम के अनुसार बैन नहीं कर सकती तो इस पूरी कवायद का कोई मतलब नहीं होगा

क्रिकेट संघों और बीसीसीआई के जवाबदेह लोगों को इस पहलू पर विचार करना होगा कि केवल एक वेरिफिकेशन एजेंसी से अनुबंध कर लेने से प्लेयर को नोटिस देने से ही यह भारत की सबसे बड़ी जूनियर क्रिकेट में जो धांधली है जो अखिल भारतीय फ्रॉड है से निपटने में सफल नहीं हो पाएंगे उन्हें तत्काल ही न केवल जो प्रथम वर्ष 19 खेल रहे हैं उनके बारे में जैसे उन्होंने कंसेन फॉर्म ले लिया है उसका तत्काल वेरिफिकेशन करवाना है और जल्दी से जल्द उनपर एक्शन लेना भी सुनिश्चित करना पड़ेगा,खेल जगत से जुड़ाव रखने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य जानकार लोगों से संपर्क करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि जिन खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा नोटिस जारी किया है उनमें से एक नाम विकल्प तिवारी राजनांदगांव के हो सकते हैं दूसरे खिलाड़ी बालाजी राव राजनांदगांव और तीसरा नाम गुणवंत अवस्थी भाटापारा के निवासी जो बिलासपुर से खेलते हैं कि होने की संभावना खिलाड़ियों एवं जानकार लोगों द्वारा बताई जा रही है,इस विषय को लेकर बीसीसीआई के कार्यालय में दूरभाष नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया ।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button