भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की बैठक में पहुंचे शक्ति के पदाधिकारी, शक्ति जिले की स्काउट कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में हुए अनेकों निर्णय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर
सकती-भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राज्य परिषद की बैठक 4 अगस्त 2023 को हरेली ईको रिसोर्ट मोहदा ,बारनवापारा जिला बलौदा बाजार में संपन्न हुई,जिसमे सभी जिलों के जिला मुख्य आयुक्त भी इस बैठक में शामिल हुए तथा प्रमुख रूप से सक्ती जिले से नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त तनवीर कुरैशी ने जिले में स्काउटिंग गतिविधियों के लिए महत्त्वपूर्ण आवश्यकताओं को बैठक में प्रस्तुत किया । राज्य मुख्य आयुक्त एवम संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में राज्य सचिव कैलाश सोनी ने राज्य के वार्षिक कार्ययोजना को बैठक में प्रस्तुत किया,विभिन्न बालचर गतिविधियों के लिए सभी जिलों से उपस्थित जिला मुख्य आयुक्त के साथ चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। ग्रोथ प्रोजेक्ट , एडवेंचर कैंप , 19 वी राष्ट्रीय जंबूरी ,वार्षिक आडिट रिपोर्ट ,राज्य प्रशिक्षण केंद्र के विकास जैसे अन्य विषयों पर भी बैठक चर्चा की गई,नवीन जिले सक्ति में स्काउटिंग की गतिविधियों को विस्तारित करने हेतू तनवीर कुरैशी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की जिले में शिक्षकों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित किए जाने की आवश्यकता है जिससे सभी विद्यार्थीयों तक लाभ पहुंच सके।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सक्ति के जिला कार्यकारणी की प्रथम बैठक में लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय
सकती-5 अगस्त को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सक्ति की जिला कार्यकारणी की प्रथम बैठक जिला मुख्य आयुक्त तनवीर कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें जिला कार्यकारणी द्वारा जिला पदाधिकारीयों के पद पर चयन , स्काउटिंग गतिविधियों के संचालन , विद्यालयों में यूनिफार्म की उपलब्धता , तृतीय सोपान शिविर ,बेसिक प्रशिक्षण शिविर, 15 अगस्त पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने, यूनिट लीडर्स के वारेंट चार्टर संबंधित निर्देश प्रदान किए गए। तनवीर कुरैशी ने 4 अगस्त को राज्य परिषद की बैठक में प्राप्त जानकारियों पर अन्य चर्चा को रखा। जिला सचिव सत्येन्द्र पांडेय द्वारा सभी संस्थाओं से आए यूनिट लीडर्स को स्कूलों में स्काउट गाइड गतिविधियों को अच्छे से संचालन करने तथा स्काउटिंग के विकास में सभी की सहभागिता पर जोर दिया,बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी एच के राज एवम यूनिसेफ के जिला कोर्डिनेटर तोषित चौहान उपस्थित रहे । तोषित जी के द्वारा सभी लीडर्स को सम्मिलित प्रयास के द्वारा बच्चों में आवश्यक व्यवहार सुधार के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक की कार्यवाही का संचालन तथा आभार प्रदर्शन शा हाई स्कूल परसदा खुर्द से लीडर कमला दपी गवेल द्वारा किया गया। जिला कार्यकारणी की प्रथम बैठक में सक्ती , डभरा, मालखरौदा , जैजैपुर विकासखंड से 34 यूनिट लीडर्स सम्मिलित हुए। अंत में नव प्रशिक्षित 15 यूनिट लीडर्स का बेसिक प्रमाण पत्र जिला मुख्य आयुक्त के कर कमलों से वितरण किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में स्काउट गाइड के महत्वपूर्ण विषयों पर अन्य चर्चा की गई