*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु हितग्राहियो का हो रहा भुगतान, शक्ति नगर पालिका एवं नगर पंचायत अड़भार में भी हितग्राहियों को भुगतान मिलने से खुशी की लहर

शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु हितग्राहियो का हो रहा भुगतान, शक्ति नगर पालिका एवं नगर पंचायत अड़भार में भी हितग्राहियों को भुगतान मिलने से खुशी की लहर kshititech

शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु हितग्राहियो का हो रहा भुगतान, शक्ति नगर पालिका एवं नगर पंचायत अड़भार में भी हितग्राहियों को भुगतान मिलने से खुशी की लहर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- नगर पालिका परिषद शक्ति में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में एसएस स्पर्श के अंतर्गत 38 लाख का भुगतान होंने से हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी की लहर है,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत एस एन ए स्पर्श प्रक्रिया के माध्यम से नगर पालिका सक्ती द्वारा 38 लाख की राशि पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों में सफलतापूर्वक अंतरित की गई है, इस भुगतान से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को अपने आवास निर्माण कार्यों में तत्काल राहत मिली है, किस्त की राशि परिवारों के खातों में पहुंचते ही उनके चेहरे पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है, एस एन ए स्पर्श प्रणाली के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी सुरक्षित एवं समयबद्ध रही, जिससे यह सुनिश्चित हुआ की योजना का लाभ बिना किसी बाधा के सीधे हितग्राही तक पहुंचे। एस एन ए स्पर्श प्रक्रिया पालदर्शी प्रणाली है नगर पालिका की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र परिवार को समय पर योजना का लाभ मिले, यह पहला प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी २.० के तहत हर पात्र परिवार को घर-घर उपलब्ध कराया जा रहा है

नगर पंचायत अड़भार में 198 आवास की मंजूरी, 28.29 लाख भुगतान हुआ

नगर पंचायत अड़भार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत अभी तक कुल 198 मकान को स्वीकृति की जा चुकी है, इसमें शासन द्वारा 111 लाख रुपए की नगर पंचायत अड़भार को अप्पर लिमिट जारी की गई थी, इसमें 43 हितग्राहियों को 28.29 लाख की राशि का भुगतान किया जा चुका है वहीं शेष हितग्राहियों जिनका कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, उनकी किस्त का भुगतान किया जाना प्रक्रियाधीन है।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button