*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सावधान-24 घंटे की पेट्रोलिंग, कलेक्टर तोपनो एवं एसपी ठाकुर साहब की टीम निगरानी, थोड़ी सी होगी चुक, हो जाएगी दंडात्मक कार्रवाई, धान खरीदी को बचे 3 दिन शेष, जिला प्रशासन की तीसरी आंख रख रही पैनी नजर, जिले भर के बड़े अधिकारी खरीदी केंद्रों में स्वयं मौजूद रहकर करवा रहे खरीदी, 16 फरवरी को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शक्ति के होंगे नए निर्वाचन

सावधान-24 घंटे की पेट्रोलिंग, कलेक्टर तोपनो एवं एसपी ठाकुर साहब की टीम निगरानी, थोड़ी सी होगी चुक, हो जाएगी दंडात्मक कार्रवाई, धान खरीदी को बचे 3 दिन शेष, जिला प्रशासन की तीसरी आंख रख रही पैनी नजर, जिले भर के बड़े अधिकारी खरीदी केंद्रों में स्वयं मौजूद रहकर करवा रहे खरीदी, 16 फरवरी को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शक्ति के होंगे नए निर्वाचन kshititech
कलेक्टर एवं एसपी साहब के निर्देशन में हो रही अवैध धान की निगरानी
सावधान-24 घंटे की पेट्रोलिंग, कलेक्टर तोपनो एवं एसपी ठाकुर साहब की टीम निगरानी, थोड़ी सी होगी चुक, हो जाएगी दंडात्मक कार्रवाई, धान खरीदी को बचे 3 दिन शेष, जिला प्रशासन की तीसरी आंख रख रही पैनी नजर, जिले भर के बड़े अधिकारी खरीदी केंद्रों में स्वयं मौजूद रहकर करवा रहे खरीदी, 16 फरवरी को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शक्ति के होंगे नए निर्वाचन kshititech
खेलो इंडिया मशाल रथ रवाना
सावधान-24 घंटे की पेट्रोलिंग, कलेक्टर तोपनो एवं एसपी ठाकुर साहब की टीम निगरानी, थोड़ी सी होगी चुक, हो जाएगी दंडात्मक कार्रवाई, धान खरीदी को बचे 3 दिन शेष, जिला प्रशासन की तीसरी आंख रख रही पैनी नजर, जिले भर के बड़े अधिकारी खरीदी केंद्रों में स्वयं मौजूद रहकर करवा रहे खरीदी, 16 फरवरी को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शक्ति के होंगे नए निर्वाचन kshititech

सावधान-24 घंटे की पेट्रोलिंग, कलेक्टर तोपनो की टीम निगरानी, थोड़ी सी होगी चुक, हो जाएगी दंडात्मक कार्रवाई, धान खरीदी को बचे 3 दिन शेष, जिला प्रशासन की तीसरी आंख रख रही पैनी नजर, 16 फरवरी को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शक्ति के होंगे नए निर्वाच

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में संचालित धान खरीदी कार्य की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए है कि शेष बचे खरीदी अवधि में किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैया किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री तोपनो ने दो टूक निर्देश दिए कि टोकन सत्यापन के बिना एक दाना भी धान की खरीदी न की जाए। उन्होंने फर्जी टोकन, गलत प्रविष्टि, गुणवत्ता परीक्षण में लापरवाही तथा किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को गंभीर कदाचार मानते हुए जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान तौल, गुणवत्ता परीक्षण, उठाव एवं भंडारण कार्य की नियमित एवं सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता, सुरक्षित भंडारण व्यवस्था तथा सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी का यह अंतिम चरण अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी, सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा गड़बड़ी सामने आने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा सक्ती की प्रबंध समिति का निर्वाचन, 16 फरवरी को

सक्ती-भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा सक्ती की प्रबंध समिति के सदस्यों का निर्वाचन 16 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। यह निर्वाचन प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से कलेक्टर कार्यालय सक्ती के सभागार में संपन्न होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल द्वारा जिला शाखा सक्ती अंतर्गत आयोजित इस निर्वाचन कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सभी सदस्यों से अनिवार्य उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सदस्यों से नियत तिथि और समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान खरीदी के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूर्णतः अलर्ट,धान खरीदी व्यवस्था को दुरुस्त रखने पुलिस प्रशासन की 24 घंटे निरंतर पेट्रोलिंग जारी,जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों पर कड़ी निगरानी, गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्यवाही,धान खरीदी से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर 07757-233470 पर दें तत्काल सूचना

सक्ती-जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पूर्णतः शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय हो गया है। किसानों के हितों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दोनों प्रशासनिक इकाइयों द्वारा संयुक्त निगरानी व्यवस्था के तहत व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। धान खरीदी को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जहां एक ओर जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी नियमित एवं आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग करते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। जिले के समस्त धान खरीदी केंद्रों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण कर खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इससे अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। धान खरीदी के दौरान अव्यवस्था, विवाद, बिचौलियों की सक्रियता, अवैध लेन-देन, किसानों को परेशान करने जैसी किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। खरीदी केंद्रों पर पुलिस बल की पेट्रोलिंग से किसानों को सुरक्षित, शांत एवं निर्बाध वातावरण उपलब्ध हो रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि धान खरीदी में अनियमितता, भ्रष्टाचार, लापरवाही अथवा नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए, जेल भेजने की कार्यवाही भी की जाएगी। संयुक्त निगरानी व्यवस्था के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, रजिस्टरों की जांच, टोकन सत्यापन, धान की गुणवत्ता एवं वजन, भंडारण और परिवहन प्रक्रिया पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिससे धान खरीदी कार्य में पूर्ण पारदर्शिता एवं अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके,जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने किसानों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी धान खरीदी से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अवैध गतिविधि नजर आए तो तत्काल प्रशासन, पुलिस अथवा कंट्रोल रूम नंबर 07757-233470 पर सूचना दें। प्रशासन ने दो-टूक संदेश दिया है कि जिले में धान खरीदी कार्य पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और किसान-हितैषी रहेगा तथा पात्र किसानों का एक एक दाना धान खरीदा जाएगा। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी

खेलो इंडिया मशाल रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

सक्ती-भारत सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने एवं फिट इंडिया अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खेलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से निकाली गई खेलो इंडिया मशाल रथ के सक्ती पहुंचने पर कलेक्टोरेट परिसर के सामने मशाल रथ को अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा एवं अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी, जिला खेल अधिकारी श्री हरि पटेल सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह मशाल रथ सक्ती नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए खेलो इंडिया लघु केंद्र रगजा पहुंचेगी, जहां खेलों के प्रति युवाओं और विद्यार्थियों में जागरूकता एवं उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करना तथा अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ना है।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button