बाल्मीकि हुई सेवानिवृत्त– नगर पंचायत ने किया विदाई समारोह का आयोजन, स्वच्छता बनाए रखने वाले बाल्मीकि ने दी दशकों तक सेवाएं, नाम के अनुरूप अपने कार्यों को लेकर भी जनप्रिय थी बाल्मीकि
शक्ति छत्तीसगढ़ कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-नगर पंचायत नया बाराद्वार में सफाई मित्र के रूप में सेवा देने वाली श्रीमती गीता देवी बाल्मिकी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह हुआ,नगर पंचायत बाराद्वार में अपनी सेवा देने के पश्चात 31 मई को सेवानिवृत्त होने पर श्रीमती गीता देवी बाल्मिकी को नगर पंचायत के सभाकक्ष में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में सर्वप्रथम गीता देवी बाल्मिकी को सीएमओ शिव कुमार यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी तथा उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गयासमारोह को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने कहा कि गीता देवी बाल्मिकी ने अपने सेवाकाल में उत्कृष्ट कार्य किया है,प्रतिदिन जब मैं सुबह सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचता था तो सभी सफाई मित्रों में ये सबसे पहले आती थी तथा अपने कार्य क्षेत्र के काम को पूर्ण करने के पश्चात ही घर वापिस जाती थी अब जब इनका सेवा अवधि समाप्ति की ओर था तो मैंने कई बार इनसे कहा कि आप आराम किया करो लेकिन ये सेवाकाल के अंतिम दिनों तक अपने पूर्ण लगन तथा निष्ठा से अपना कार्य किया है मैं इनके भविष्य की उज्जवल कामना करता हूं। नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी ने भी उनको सेवा की प्रसंशा की। पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने भी उनके कार्य की प्रसंशा की तथा उनके स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की बात कही।इस अवसर पर सीएमओ शिव कुमार यादव, अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी ने उन्हें जीपीएफ की राशि जिन्हें उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान बचत किया था उसकी राशि दो लाख साठ हजार की डीडी प्रदान की।इस अवसर पर पार्षद वंदना दूबे,मेंगनू भैना, नारायण कुर्रे,अजय सिंह राजपूत, पंकज सांवड़िया, ओमप्रकाश कुर्रे, एल्डरमैन कल्पना साहू सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे