बरसेगी बजरंगबली की कृपा- शक्ति के थाना परिसर स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 23 अप्रैल को मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव के सानिध्य में ज्योति कलश, अलौकिक श्रृंगार, एवं सिंदूराभिषेक के कार्यक्रम होंगे संपन्न, 49वीं महा आरती का होगा आयोजन, दूर-दूर तक प्रसिद्धि है थाना परिसर के हनुमान लला की
बरसेगी बजरंगबली की कृपा- शक्ति के थाना परिसर स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 23 अप्रैल को मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव के सानिध्य में ज्योति कलश, अलौकिक श्रृंगार, एवं सिंदूराभिषेक के कार्यक्रम होंगे संपन्न, 49वीं महा आरती का होगा आयोजन, दूर-दूर तक प्रसिद्धि है थाना परिसर के हनुमान लला की
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति शहर के थाना परिसर हनुमान गेट स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में आगामी 23 अप्रैल दिन- मंगलवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, तथा इस अवसर पर संध्या समय 49 वीं भव्य महा आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा, तो वही श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति के मार्गदर्शक पंडित देवी प्रसाद वैष्णव एवं पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव के सानिध्य में 23 अप्रैल को ज्योति कलश प्रज्वलित की जाएंगे, इसके लिए ₹300 की रसीद कटवाई जा सकती है, वही अलौकिक श्रृंगार के लिए ₹700 की रसीद एवं सिंदूराभिषेक के लिए ₹100 की रसीद व जा सकती है
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार शक्ति ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर मंदिर में सुबह 7:30 बजे आरती होगी, तथा शाम को 7:00 बजे संध्या की महा आरती होगी एवं रात्रि 7:30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा एवं रात्रि 8:00 बजे से सप्तक म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम होगा एवं इस अवसर पर मंदिर को जहां साज- सजा की जा रही है तो वहीं प्राकृतिक फूलों से भी हनुमान जी का श्रृंगार किया जाएगा एवं सिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में विगत अनेको वर्षों से निरंतर हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, तथा इस वर्ष भी आयोजित कार्यक्रमों को लेकर धर्म प्रेमियों में भारी उत्साह है, एवं पूरे मंदिर को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने भी सभी हनुमान भक्तों को सह परिवार हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य का भाभी बनने का आग्रह किया है