बाबा भोलेनाथ की निकलेगी बारात- महाशिवरात्रि पर्व पर खरसिया में होगा भव्य महोत्सव का आयोजन, बाबा भोलेनाथ की निकलेगी बारात, आयोजन को भव्य रूप देने शहर के शिव भक्त कर रहे तैयारीया, घर-घर जाकर लोगों को दिया जाएगा शिव बारात का आमंत्रण, खरसिया से विशेष संवाददाता सुरेश कबूलपुरिया की खास खबर
महाशिवरात्रि पर्व पर खरसिया में होगा भव्य महोत्सव का आयोजन, बाबा भोलेनाथ की निकलेगी बारात, आयोजन को भव्य रूप देने शहर के शिव भक्त कर रहे तैयारीया, घर-घर जाकर लोगों को दिया जाएगा शिव बारात का आमंत्रण
खरसिया छत्तीसगढ़ से सुरेश कबूलपुरिया की खास खबर
खरसिया- आगामी 8 मार्च को खरसिया शहर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा भोलेनाथ की भव्य शिव बारात निकालने की जोरदार तैयारी चल रही है, तथा पूरे शहरवासी बाबा भोलेनाथ की आस्था में जहां इस अवसर पर सरोबार होंगे तो वहीं आयोजन को लेकर सभी उत्साहित हैं,यह शिव बारात भगत मछली तालाब खरसिया से प्रारंभ होकर श्री शिव मंदिर खरसिया पहुंचेगी तथा यात्रा मार्ग में जगह-जगह शिव भक्त बारातियों का लोग विभिन्न माध्यमों से स्वागत भी करेंगे
खरसिया से हमारे विशेष संवाददाता, धर्म प्रेमी सुरेश कबूलपुरिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिव मन्दिर से शिव बारात 8 मार्च शुक्रवार को दोपहर 3 बजे धुमधाम से निकाली जावेगी, शिव बारात की व्यवस्थाओ एवम रुपरेखा बनाने में राजेश धन्शु, विकास कबुलपुरिया, आशुतोष शर्मा, आशीष गुप्ता,विजय मिले, निरज पिलानिया, सुनील पत्रकार, रोशन राजा, दीनदयाल पार्षद शुभम गोयल, मनोज मुन्ना,प्रमोद ज्वेलर्स, नितेश कबुलपुरिया, श्यम्सुन्दर अग्रवाल, संजय गोयल एवं समस्त शिव परिवार व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है, निमंत्रण पत्र,पीले चावल, गाजे बाजे साथ घर घर जाकर निमंत्रण पत्र दिया जावेगा एवं बारात में शामिल होने के लिए समस्त शहर वासियों को आमंत्रित किया जाएगा, शिव बारात शिव मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करेंगी
शिव बारात में प्रमुख रूप से हरियाणा के हिंसार की विशेष झांकियां शिव पार्वती माता रथ पर सवार होकर,बनारस से नागा बाबा विशेष आकर्षण के साथ बेन्ड बाजे ताशा डीजे कर्मा आतिश बाज़ी के साथ रास्ते में भी जगह-जगह पर नाश्ता स्वल्पाहार ठन्डा आइस्क्रीम आदि आदि व्यवस्था धर्म प्रेमियों द्वारा किया जावेगा एवं बारात शिव मन्दिर पहुंचेगी आरती उपरांत प्रसाद दिया जावेगा दिनांक 09 मार्च वार शनिवार दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर भंडारा प्रसाद सार्वजनिक व्यवस्था शिवमन्दिर पास किया गया है यह समस्त कार्य क्रम समाज के सभी सभी भक्त धर्म प्रेमियों के सहयोग से किया जा रहा है शिव मन्दिर से शिव बारात में शामिल होने की अपील की गई है