

विद्यालय में कार्यक्रम को संबोधित करते टी बी सुपरवाइजर विनोद राठौर

शक्ति जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ एवं बीएमओ के निर्देश पर आयुष्मान भव कार्यक्रम हुआ संपन्न,पलाड़ी खुर्द के एकलव्य आवासीय विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर सक्ती एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी.बी.सिंह के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री आयुष्मान भव पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से पूरे भारतवर्ष में संचालित है जिसके तहत एकलब्य आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द में आयुष्मान भव पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विभिन्न बीमारियों के बारे में विद्यार्थियों को हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा जानकारी प्रदान की गई। डॉ संगीता चंदेल एवं डॉ यशपाल चौधरी द्वारा साफ सफाई, घर और विद्यालयों में रखने की बात कही गई वही अपने खान पान में पोषक तत्वों को लेने की बात बोली गईं। टीबी बीमारी के बारे में विनोद राठौर टीबी सुपरवाइजर द्वारा विस्तृत जानकारी बच्चों को प्रदान की गई। वही लैब टेक्नीशियन जयेंद्र साहू एवं एएनएम उपासना राठौर द्वारा बच्चों को अपनी किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के निदान के लिये नजदीकी डॉक्टर से तुरंत बात साझा करने के लिए कहि गई। स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा भी प्रश्न किये गये जिनका उत्तर हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा दी गई। विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।