छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

आयुष ज्योति ने की बीएएमएस की परीक्षा में सफलता हासिल सामाजिक कार्यकर्ता दूजेराम ज्योति के सुपुत्र हैं आयुष, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुरेश जायसवाल ने भी दी बधाई

<em>आयुष ज्योति ने की बीएएमएस की परीक्षा में सफलता हासिल सामाजिक कार्यकर्ता दूजेराम ज्योति के सुपुत्र हैं आयुष</em>, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुरेश जायसवाल ने भी दी बधाई kshititech
डॉ.आयुष ज्योति
<em>आयुष ज्योति ने की बीएएमएस की परीक्षा में सफलता हासिल सामाजिक कार्यकर्ता दूजेराम ज्योति के सुपुत्र हैं आयुष</em>, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुरेश जायसवाल ने भी दी बधाई kshititech
डॉ.आयुष ज्योति को मिला प्रमाण पत्र

आयुष ज्योति ने की बीएएमएस की परीक्षा में सफलता हासिल सामाजिक कार्यकर्ता दूजेराम ज्योति के सुपुत्र हैं आयुष

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-डाक्टर आयुष ज्योति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ से संबद्धता प्राप्त भारती आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल पुलगांव चौक दुर्ग छत्तीसगढ़ से बी ए एम एस की परीक्षा उत्तीर्ण किया।ज्ञात हो फाइनल ईयर में डॉक्टर आयुष दूजेराम ज्योति ने अपने अथक प्रयास परिश्रम एवं पढ़ाई के प्रति सकारात्मक उत्सुकता के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान एवं विश्वविद्यालय में चौथा स्थान प्राप्त कर डॉक्टर बनने में सफलता अर्जित की है। छत्तीसगढ़ आयुर्वेद तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड रायपुर द्वारा रजिस्ट्रीकरण का प्रमाण पत्र क्रमांक छत्तीसगढ़ 05481 आयुर्वेद दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को प्रदान किया गया है।डॉक्टर आयुष दूजेराम ज्योति सामाजिक कार्यकर्ता एवं संचालक दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ आवासीय विद्यालय पामगढ़ माता श्रीमती भगवती ज्योति प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भदरा (ऊपर)पामगढ़ के सुपुत्र हैं माता-पिता के मार्गदर्शन,अनुशासन, संस्कार, शिक्षा, नैतिकता से डॉक्टर की भूमिका में अपने अंचल में सेवा देंगे। डॉक्टर आयुष के इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। सफलता के लिए बड़े भाई पीयूष जिन्होंने फॉरेंसिक साइंस एमएससी विष विज्ञान चंडीगढ़ पंजाब से पढ़ाई किया है के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ जन हरप्रसाद साहू,विभीषण पात्रे, डमरू मनहर, रामखिलावन दिनकर, डोलेश्वर लहरे , द्वारिका प्रसाद यादव,बसंत कुर्रे,उमेश प्रधान,पुष्कर दिनकर ,सनोद कुर्रे,प्रमोद टंडन,सरोज सूर्या,सुरेश कुमार जायसवाल सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button