विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता पखवाड़ा का हुआ आयोजन,जेएलएन डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर यामीन अब्दुल्ला ने एड्स जागरूकता को लेकर दिया अपना व्याख्यान, छात्र-छात्राओं के मध्य हुई प्रतिस्पर्धाएं प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने भी विद्यार्थियों को किया जागरूक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्तीः- स्थानीय जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती, में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सक्ती नगर के स्पर्श हास्पिटल में पदस्थ डॉ. यामिन अब्दुल्ला को मुख्य अतिथि व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने किया, महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत सम्मान प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा एवं अतिथि प्रदीप राठौर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। डॉ. यामिन अब्दुल्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि एड्स एक गंभीर संक्रमित बीमारी है। इनका सिंडोम दिखने मे लगभग 6-10 साल लग जाते है। इनके प्रमुख लक्षण बुखार आना, सूजन, वजन कम होना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने आकड़े बताते हुए कहा स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से मामले में कमी आई है। लेकिन अभी भी एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। इसलिए युवाओं को सुरक्षित व्यवहार एवं नियमित परीक्षण के प्रति जागरुक किया जाना चाहिए। यह एड्स से बचाव का एकमात्र उपाय जागरुकता है
द्वितीय दिवस मे महाविद्यालय के प्रागंण मे रंगोली प्रतियोगिता और मानव श्रृंखला बनाकर जागरुकता का संदेश दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता मे छात्र/छात्राओं ने अपनी कला को निखारा इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान बी. कॉम अंतिम के छात्रा मनीषा साहू एवं साथी ने प्रथम स्थान बी.ए. अंतिम कु. देव कुमारी साथी द्वितीय स्थान बी.ए. अंतिम की कु. किरण रात्रे एवं साथियो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय दिवस में पोस्टर प्रतियोगिता की आयोजन किया गया जिसमे छात्र/छात्राओं पोस्टर प्रतियोगिता में अपना भागीदारी निभाया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. ने लेखा चन्द्रा बी.एस.सी. अंतिम बायों द्वितीय स्थान कु खुशबू देवांगन बी.एस.सी. अंतिम बायों तृतीय स्थान योगेश कुमार बघेल एम.ए.प्रथम सेमेस्टर अर्थशास्त्र ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रेड रिबन कार्यक्रम पर नोडल अधिकारी प्रो. मेघनाथ जायसवाल ने कहा कि किसी भी कार्य दृढ इच्छा, संकल्प, उदेश्य, शक्ति के बिना संभव नही होता इसलिए अपने स्वास्थ्य एवं सामाजिक आर्थिक रुप से ध्यान देते हुए जागरुकता ही महत्वपूर्ण साधन है। प्राचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि एवं साथी को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर, प्रो. अजित जॉन, प्रो.अमित शर्मा, प्रो. निर्मला राठौर, प्रो. सीमा नामदेव, प्रो. दुर्गा यादव, प्रो.मनीष राठौर, प्रो. पूनम साहू, प्रो. मंजू चन्द्रा, प्रो निलेश्वरी यादव, प्रो. जयप्रकाश बरेठ, आदि उपस्थिति थे। अंत मे कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो. मेघनाथ जायसवाल नोडल अधिकारी रेड रिबन क्लब द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। छात्र/छात्राओं ने अंतिम समय तक अपनी उपस्थिति दी