*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश शर्मा की धर्मपत्नी आशा देवी शर्मा का हुआ निधन,4 अप्रैल को शक्ति में होगा अंतिम संस्कार, विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, श्री सत्य साई सेवा समिति शक्ति के संस्थापक सदस्य अमन जोशी की माताजी थी आशा देवी

शक्ति के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश शर्मा की धर्मपत्नी आशा देवी शर्मा का हुआ निधन,4 अप्रैल को शक्ति में होगा अंतिम संस्कार, विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, श्री सत्य साई सेवा समिति शक्ति के संस्थापक सदस्य अमन जोशी की माताजी थी आशा देवी kshititech
श्रीमती आशा देवी शर्मा शक्ति

शक्ति के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश शर्मा की धर्मपत्नी आशा देवी शर्मा का हुआ निधन,4 अप्रैल को शक्ति में होगा अंतिम संस्कार विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सिविल कॉन्ट्रेक्टर राजेश शर्मा(जीवनी) की पूज्य धर्म पत्नी एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा श्री सत्य साई सेवा समिति के संस्थापक सदस्य अमन जोशी की पूज्य माताजी श्रीमती आशा देवी शर्मा का आज दिनांक- 4 अप्रैल 2025 शुक्रवार को सुबह 4:00 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया,वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रही थी, जिनका उपचार जारी था, श्रीमती आशा देवी शर्मा का अंतिम संस्कार आज दिनांक- 4 अप्रैल 2025 दिन- शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम बाराद्वार रोड शक्ति में होंगा,उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके गृह निवास वार्ड क्रमांक- 2 जे बी डी ए व्ही स्कूल के बगल में कसेर पारा शक्ति से निकलेगी, श्रीमती आशा देवी शर्मा के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,तथा वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गई एवं वे मृदुभाषी,मिलनसार धर्म परायण महिला थी

Back to top button