*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति शहर के पेंशन हितग्राहियों का 5 नवंबर को नगर पालिका में होगा वार्षिक सत्यापन, सत्यापन न होने पर पेंशन से हो सकते है वंचित, सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं के लिए लागू होगा यह नियम

शक्ति शहर के पेंशन हितग्राहियों का 5 नवंबर को नगर पालिका में होगा वार्षिक सत्यापन, सत्यापन न होने पर पेंशन से हो सकते है वंचित

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्र शक्ति के सभी 18 वार्डों के विभिन्न पेंशन हितग्राहियो का वार्षिक सत्यापन आगामी 5 नवंबर 2025 को आयोजित किया गया है,उपरोक्त सूचना जारी करते हुए कार्यालय नगर पालिका परिषद सक्ती, जिला-सक्ती (छ.ग.) के पत्र क्रमांक/692/मुनादी/न.पा.पा./2025-26सक्ती, दिनांक 2.8.110125 के अनुसार कार्यालय कलेक्टर समाज कल्याण विभाग जिला सक्ती (छ.ग.) के पत्र क्रमांक स.क. /2025/655 सक्ती, दिनांक 07.07.2025 के पत्र अनुसार बताया गया है कि समाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन हेतु आधार संचालित मोबाईल एप्लीकेशन बेनीफिसरी सत्यापन एप के माध्यम से सत्यापन कराया जाना है। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 01 से 18 तक के छुटे हुये समस्त हितग्राही अपना आधार कार्ड एवं मोबाईल लेकर दिनांक 05.11.2025 तक कक्ष क्रमांक 08 में सत्यापन कराये अन्यथा पेंशन बंद होने पर आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button