*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायव्यापारसक्ती

अंकित को मिला सर्वाधिक बिक्री का अवार्ड- पूरे संभाग में सर्वाधिक सीमेंट बिक्री के लिए सम्मानित हुए शक्ति के अंकित अग्रवाल,नुवोको सीमेंट लिमिटेड ने आयोजित किया था अवार्ड सेरेमनी, अंकित ने कहा- ग्राहकों के भरोसे एवं विश्वास से ही मिली यह सफलता की मंजिल

अंकित को मिला सर्वाधिक बिक्री का अवार्ड- पूरे संभाग में सर्वाधिक सीमेंट बिक्री के लिए सम्मानित हुए शक्ति के अंकित अग्रवाल,नुवोको सीमेंट लिमिटेड ने आयोजित किया था अवार्ड सेरेमनी, अंकित ने कहा- ग्राहकों के भरोसे एवं विश्वास से ही मिली यह सफलता की मंजिल kshititech
अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित होते शक्ति के अंकित अग्रवाल
अंकित को मिला सर्वाधिक बिक्री का अवार्ड- पूरे संभाग में सर्वाधिक सीमेंट बिक्री के लिए सम्मानित हुए शक्ति के अंकित अग्रवाल,नुवोको सीमेंट लिमिटेड ने आयोजित किया था अवार्ड सेरेमनी, अंकित ने कहा- ग्राहकों के भरोसे एवं विश्वास से ही मिली यह सफलता की मंजिल kshititech
अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित होते शक्ति के अंकित अग्रवाल
अंकित को मिला सर्वाधिक बिक्री का अवार्ड- पूरे संभाग में सर्वाधिक सीमेंट बिक्री के लिए सम्मानित हुए शक्ति के अंकित अग्रवाल,नुवोको सीमेंट लिमिटेड ने आयोजित किया था अवार्ड सेरेमनी, अंकित ने कहा- ग्राहकों के भरोसे एवं विश्वास से ही मिली यह सफलता की मंजिल kshititech
सक्ति के सिद्धि विनायक ट्रेडर्स को मिला बेस्ट सेलिंग अवार्ड

पूरे संभाग में सर्वाधिक सीमेंट बिक्री के लिए सम्मानित हुए शक्ति के अंकित अग्रवाल,नुवोको सीमेंट लिमिटेड ने आयोजित किया था अवार्ड सेरेमनी, अंकित ने कहा- ग्राहकों के भरोसे एवं विश्वास से ही मिली यह सफलता की मंजिल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-माइक्रो फाइबर सीमेंट का उत्पादन करने वाले देश की प्रतिष्ठित नुवोको सीमेंट लिमिटेड ने अपने डीलरों को प्रोत्साहित करने के लिए वितीय सत्र 2024- 25 में बिलासपुर शाखा के अंतर्गत अधिकतम माइक्रोफाइबर सीमेंट बिक्री के लिए अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें शक्ति शहर के झूलकदम रोड में स्थित प्रतिष्ठित सिद्धिविनायक ट्रेडर्स के संचालक अंकित अग्रवाल को सर्वाधिक सीमेंट बिक्री का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी जहां मौजूद रहे तो वहीं अंकित अग्रवाल ने भी इस दौरान अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने ग्राहकों को देते हुए कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही उनकी सफलता की मंजिल है,तथा आज उन्होंने सत्र 2024- 25 में कंपनी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए अपने ग्राहकों के विश्वास पर ही आज यह मंजिल तय की है, तथा वे अपना यह पूरा सम्मान अपने ग्राहकों को समर्पित करते हैं

सिद्धिविनायक ट्रेडर्स शक्ति की है प्रतिष्ठित फ़र्म

शक्ति के झूलकदम रोड में स्थित सिद्धिविनायक ट्रेडर्स जहां छड़-सीमेंट सहित सेनेटरी सामानों के लिए ग्राहकों के विश्वास की एक सबसे बड़ी प्रतिष्ठान है, तो वहीं इस प्रतिष्ठान में शक्ति जिले सहित अन्य जिलों से भी लोग अपने भवन निर्माण, मकान निर्माण सहित विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए जरूरी सामान खरीदते हैं,तथा ग्राहकों का अटूट विश्वास इस प्रतिष्ठान के प्रति है, एवं ग्राहकों का भी कहना है कि यहां वाजिब दाम पर जहां सभी सामान मिलते हैं तो वहीं सभी अच्छी कंपनी की एवं अच्छी क्वालिटी के समान यहां उपलब्ध है

अंकित को मिला सर्वाधिक बिक्री का अवार्ड- पूरे संभाग में सर्वाधिक सीमेंट बिक्री के लिए सम्मानित हुए शक्ति के अंकित अग्रवाल,नुवोको सीमेंट लिमिटेड ने आयोजित किया था अवार्ड सेरेमनी, अंकित ने कहा- ग्राहकों के भरोसे एवं विश्वास से ही मिली यह सफलता की मंजिल kshititech
अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित होते शक्ति के अंकित अग्रवाल

प्रातिक्रिया दे

Back to top button