छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति की नारायणी सेवा समिति द्वारा 21 नवंबर को राधाकृष्ण मंदिर में होगा आंवला नवमी कार्यक्रम का आयोजन,नवनियुक्त अध्यक्ष मीना दिलीप अग्रवाल ने दी जानकारी, शक्ति आंचल में धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था है नारायणी सेवा समिति

<em>शक्ति की नारायणी सेवा समिति द्वारा 21 नवंबर को राधाकृष्ण मंदिर में होगा आंवला नवमी कार्यक्रम का आयोजन,नवनियुक्त अध्यक्ष मीना </em>दिलीप <em>अग्रवाल ने दी जानकारी</em>, शक्ति आंचल में धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था है नारायणी सेवा समिति kshititech
जय रानी सती दादी जी की
<em>शक्ति की नारायणी सेवा समिति द्वारा 21 नवंबर को राधाकृष्ण मंदिर में होगा आंवला नवमी कार्यक्रम का आयोजन,नवनियुक्त अध्यक्ष मीना </em>दिलीप <em>अग्रवाल ने दी जानकारी</em>, शक्ति आंचल में धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था है नारायणी सेवा समिति kshititech
श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल

शक्ति की नारायणी सेवा समिति द्वारा 21 नवंबर को राधाकृष्ण मंदिर में होगा आंवला नवमी कार्यक्रम का आयोजन,नवनियुक्त अध्यक्ष मीना दिलीप अग्रवाल ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में धार्मिक,रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था श्री नारायणी सेवा समिति द्वारा 21 नवंबर मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे से श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आंवला नवमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल ने बताया कि 21 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे से आंवला नवमी कार्यक्रम होगा, जिसमें पूजा- अर्चना की जाएगी,एवम इस कार्यक्रम में नारायणी सेवा समिति शक्ति सहित सभी महिला समितियो के सदस्यों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है

श्रीमती मीना अग्रवाल ने बताया कि नारायणी सेवा समिति द्वारा रानी सती दादी जी के मंगल पाठ का जहां निरंतर कार्यक्रम किया जा रहा है, तो वही पूरे क्षेत्र में समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा, सेवा शिविर सहित विभिन्न रचनात्मक कार्य किया जा रहे हैं, श्रीमती मीना देवी अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में श्री नारायणी सेवा समिति के माध्यम से और भी रचनात्मक कार्य किए जाएंगे तथा अध्यक्ष श्रीमती मीना अग्रवाल ने सभी सदस्यों को 21 नवंबर को आयोजित आंवला नवमी के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button