पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करेंगे -अमित शाह, बंगाल पहुंचे गृहमंत्री शाह ने लगाई दहाड़- कहा पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों में दो-तिहाई बहुमत से आएंगी भाजपा सरकार


पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करेंगे -अमित शाह, बंगाल पहुंचे गृहमंत्री शाह ने लगाई दहाड़- कहा पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों में दो-तिहाई बहुमत से आएंगी भाजपा सरकार
कोलकाता से हमारे संवाददाता की विशेष खबर
कोलकाता- देश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है,तथा इस बार भाजपा ने जहां बंगाल के चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया हुआ है, तो वही कोलकाता पहुंचे मोदी सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जुबानी हमला बोला है, गृहमंत्री शाह ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ‘बंगाल से घुसपैठ समाप्त करेंगे, चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे,गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. यहां होने वाले चुनाव से पहले उनका यह दौरा काफी अहम है.वे कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में तेज विकास होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल से घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकाला जाएगा, पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 15 साल में बंगाल भय, भ्रष्टाचार और घुसपैठ का शिकार हुआ है. शाह ने दावा किया कि 2026 में बीजेपी की सरकार बनने पर घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा, विकास को तेज किया जाएगा और बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा, गृह मंत्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी


