अमर सुल्तानिया ने दी खेल दिवस की शुभकामनाएं– राष्ट्रीय खेल दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा नैला- जांजगीर ने किया साइक्लोथोंन-3 का आयोजन, पूर्ण प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा– देश भर में आज युवा मंच ने किया आयोजन साइकिल चलाने से पर्यावरण की भी होती है सुरक्षा, विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का भी किया गया आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा नैला- जांजगीर ने किया साइक्लोथोंन-3 का आयोजन, पूर्ण प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा– देश भर में आज युवा मंच ने किया आयोजन साइकिल चलाने से पर्यावरण की भी होती है सुरक्षा, विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का भी किया गया आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा नैला जांजगीर के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइक्लोथान 3 का आयोजन किया गया जिसमे हर एक वर्ग के बच्चे मिलकर 100 बच्चों ने साइक्लोथान 3 में भाग लिया,राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइक्लोथान 3 के आयोजन पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे राष्ट्र में 900 शाखाओं में एक साथ राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में साइक्लोथान 3 का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में देशभर में युवाओं ने सायकल चलाई और हेल्थ को लेकर संदेश दिया हमारे जीवन में सायकल का अलग महत्वपूर्ण स्थान है यदि हम रोज सायकल पर एक्सरसाईज करते है तो स्वस्थ और मस्त रहेंगें हमें प्रतिदिन जीवन में एक घंटा खुद को देना चाहिए। एक्सरसाईज, साइकलिंग, योगा, ध्यान इन सभी चीजों को करना आवश्यक हैं। सायकल का प्रयोग कर हम अपने शरीर एवं पर्यावरण की रक्षा के साथ पेट्रोर्ल इंधन की बचत कर सकते है प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ-साथ उनके दिर्घायु जीवन की कामना की,इस अवसर अजय झाझड़िया एवं विष्णु मोदी ने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जीत हार को छोड़कर कार्यक्रम में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है साथ ही सभी बच्चों को बधाई दी एवं मारवाड़ी युवा मंच को साइक्लोथान 3 के आयोजन के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी एवं दिपक सिंघानिया द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विक्रांत अग्रवाल एवं अखिल बंसल के द्वारा किया गया,प्रतियोगिता तीन पाली में हुई पहले पाली में छठवीं तक के बच्चे वह दूसरी पाली में 7 वी से 12वीं तक के बच्चे व तीसरे पाली में महिला शाखा के सदस्यों द्वारा साइकिल रेस किया गया। पहली पाली 6 वी तक के बच्चो में प्रथम सौमित्र शर्मा, द्वितीय रियाश अग्रवाल, तृतीय प्रिशा शर्मा, चतुर्थ आराध्य बंसल, चतुर्थ शौर्य भोपालपुरिया। दूसरी पाली में कक्षा सातवीं से 12वीं तक के बच्चों का साइकिल रेस हुआ जिसमें प्रथमः नीरज सोनी, द्वितीय आयुष शर्मा, तृतीय आर्ची धनुका को प्राप्त हुआ। तृतीय पाली की साइकिल प्रतियोगिता मारवाड़ी युवा मंच के महिला शाखा के सदस्य में हुई जिसमें प्रथम शीतल पालीवाल, द्वितीय शेफाली बंसल, तृतीय पूनम अग्रवाल को प्राप्त हुआ,विजेताओं को फर्स्ट, सेकंड, थर्ड प्राइस में ट्रॉफी और मेडल के साथ टी शर्ट दिए गए साथ ही सभी बच्चों को एनर्जी ड्रिंक, बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स दिया गया,इस कार्यक्रम में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, अजय झाझड़िया, विष्णु मोदी, मंडलीय उपाध्यक्ष दीपक सिंघानिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल साथ ही युवा मंच शाखा के अध्यक्ष अखिल बंसल, प्रदीप सोनी, सचिव आकाश सिंघानिया कोषाध्यक्ष नवदीप गुप्ता, संदीप अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष तुषार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संतोष राठौर, विकास गुप्ता, अनुराग शर्मा, विकास अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, जागृति शाखा अध्यक्ष शीतल पालीवाल, शेफाली बंसल, सोमिना पालीवाल, शिखा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल (जगनी), पूनम अग्रवाल (रूई भण्डार) कोषाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, कल्याणी अग्रवाल, मधु शर्मा शाखा के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे