शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी निपुण बना रहा विद्यालय- विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल बाराद्वार में हुआ वार्षिक खेल महोत्सव का वृहत आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-बाराद्वार नगर के मध्य स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध स्कूल विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल में जोश और उत्साह के साथ वार्षिक खेल उत्सव बड़े धूमधाम से स्कूल के खेल मैदान में मनाया गया । वार्षिक खेल उत्सव में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न स्पर्धाएं संपन्न हुई यह स्कूल कक्षा – प्ले ग्रुप से कक्षा आठवीं तक संचालित है,इस खेल उत्सव में नन्हे मुन्नों का उत्साह और जोश अनुपम रहा,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गरिमा मनहर (तहसीलदार बाराद्वार) एंव श्रीमती सुशीला साहू (तहसीलदार बाराद्वार) को आमंत्रित किया गया था, जो कि नन्हे मुन्नों के प्रेरणा स्त्रोत बने,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाराद्वार तहसीलदार श्रीमती गरिमा मनहर एंव श्रीमती सुशीला साहू के द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुभाष शर्मा ( वरिष्ट अधिवक्ता, सक्ती ) और हिम्मत कुमार राठौर ( प्राचार्य आत्मानंद स्कूल, बाराद्वार) , कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश केडिया, भूतपूर्व अखिल भारतीय मरवाडी महिला समिति, बाराद्वार की अध्यक्ष श्रीमति सत्याभामा केडिया एवं अभिनन्दन केडिया जी (विद्याभूमि स्कूल समिति सदस्य) के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
श्रीमती गरिमा मनहर एंव श्रीमती सुशीला साहू ने अपने उद्बोधन में बताया स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व है । खेलकूद से भी भविष्य बनाया जा सकता है। मुख्य अतिथि जी के द्वारा बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे गये जिनका जवाब नन्हें मुन्हें बच्चों ने बड़े ही उत्सुकता पूर्वक दिया। मुख्य अतिथि जी के द्वारा बच्चों से उनके भविष्य में आप जो भी बनना चाहते है उसकी तैयारी में अभी से जुट जाने का हौसला दिया । इसके पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिम्मत कुमार राठौर ( प्राचार्य आत्मानंद स्कूल, बाराद्वार) ने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी भाग लेना चाहिए जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। छात्र छात्राओं ने वंदना और राजकीय गीत, अरपा – पैरी के धार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । तत्पश्चात् वार्षिक खेल उत्सव के विजेताओं को सर्टिफिकेट और गोल्ड, सिल्वर एंव ब्रोंच मेडल से सम्मानित किया गया। जिसमें क्लास नर्सरी में फ्रूट पीकिंग में जयांश साहू ने प्रथम स्थान, अंशिका तम्बोली ने दूसरा स्थान और यशस्वी श्रीवास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,क्लास नर्सरी में ही रनिंग रेस 50 मीटर में पहला स्थान लुपेश साहू , दूसरे स्थान पर जयांश साहू एवं तीसरे स्थान पर प्रिंश गुप्ता रहे। क्लास एल के जी में बॉल रेस में शेख अबीर ने प्रथम स्थान श्रेयांश यादव ने दूसरा स्थान जयिता राठौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । क्लास एल के जी में ही चेयर रेस में कुशल साहू ने प्रथम स्थान, आकाश राठौर ने द्वितीय स्थान और श्रुति बरांगे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्लास यूकेजी में बैलेंस रेस में अबीर सिंह राजपूत ने प्रथम स्थान, अयांश पटेल ने द्वितीय स्थान एवं रुचिका कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, क्लास यूकेजी में ही चेयर रेस में हार्दिक चंद्रा ने प्रथम स्थान गाव्या साहू ने द्वितीय स्थान एवं हेतांश कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा पहली में बैलेंस रेस में आलोक चंद्रा ने पहला स्थान राघव राठौर ने दूसरा स्थान एवं इशिका निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा पहली मे ही चेयर रेस में लाविनी चंद्रा ने प्रथम स्थान, हिमानी राठौर ने द्वितीय स्थान और मयंक राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्लास 2 में पेयर रेस में रिषभ जायसवाल एवं कपिश बरेठ ने प्रथम स्थान, इशान्या कुर्रे एवं हंसिका जगत ने द्वितीय स्थान पूर्वी काठले और सैली यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 2 मे चेयर रेस मे रिषभ जायसवाल ने प्रथम स्थान, प्रभाष बरेठ ने द्वितीय स्थान एवं लोकेश राठौर ने तृतिय स्थान प्राप्त किया। क्लास 3 में 100 मीटर रेस में रुपेश लहरे ने प्रथम स्थान जान्हवी बरेठ ने द्वितीय स्थान एवं नव्या राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 3 में पिक एंड आउट में काव्या बरेठ ने प्रथम स्थान, शिखर जायसवाल ने द्वितीय एवं नव्या राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्लास 4 में 100 मीटर रेस में यशराज कुर्रे ने प्रथम स्थान प्रेम चौबे ने द्वितीय स्थान एवं काव्या कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 4 में हर्डल रेस काव्या नेताम ने प्रथम स्थान, यशराज कुर्रे ने द्वितीय स्थान एवं दीप्ती गबेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 5 में रिले रेस में अभिकृति कटकवार एवं संस्कार कर्ष ने प्रथम स्थान, विनय लहरे एवं यश्मिता प्रधान ने द्वितीय स्थान एवं अभिनव तिवारी एवं सृष्टि तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
क्लास 6,7 और 8 का 150 मीटर रेस में बालिका में संध्या राठौर ने प्रथम स्थान निधि पटेल ने द्वितीय एवं मानवी जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 6,7 और 8 के बालकों के 150 मीटर रेस में ओम चौहान ने प्रथम राज शुक्ला ने द्वितीय एवं तेजस कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5वीं, 6वीं, 7वीं और 8वीं के बालको के द्वारा कबड्डी एवं बालिकाओं के द्वारा खो-खो का अतुलनीय प्रदर्शन देखने को मिला दोनों ही प्रतियोगिताओ में जोश एंव उत्साह उत्कृष्ट रहा। वार्षिक खेल महोत्सव में स्कूल के सभी बच्चों का योगदान सराहनीय रहा। खो-खो में खेल शिक्षिका वर्षा चंद्रा एंव निशि राठौर, महिमा साहू का विशेष योगदान रहा। कबड्डी में कृष्णा राठौर ( खेल शिक्षक) एंव संस्कार सोनी का विशेष योगदान रहा । मंच संचालन चन्दन कुमार सर एंव स्कूल की वाईस हेड गर्ल अंशिका अग्रवाल और प्रियांश साहू (विक्रम हाउस कप्तान) के द्वारा किया गया । खेल उत्सव कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रिंसिपल अजीत प्रधान ने स्कूल के सभी शिक्षकों एवं बच्चों के योगदान की प्रशंसा करते हुए आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की