छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले की सारी खबरें एक साथ- 21 जून को होने वाले योग दिवस को लेकर तैयारियां पूर्ण, सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति में भी सुबह 6:30 बजे से होगा योगाभ्यास,जांजगीर में हाउसिंग बोर्ड के मकानो की बुकिंग हुई प्रारंभ, 30 जून तक हो सकेंगे अब राशन कार्डों के नवीनीकरण का कार्य, जिले में 15 अगस्त तक मत्स्याखेट प्रतिबंधित

21 जून को होने वाले योग दिवस को लेकर तैयारियां पूर्ण, सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति में भी सुबह 6:30 बजे से होगा योगाभ्यास,जांजगीर में हाउसिंग बोर्ड के मकानो की बुकिंग हुई प्रारंभ, 30 जून तक हो सकेंगे अब राशन कार्डों के नवीनीकरण का कार्य, जिले में 15 अगस्त तक मत्स्याखेट प्रतिबंधित

सक्ति-वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि (प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुये उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 3 उपधारा – 2 के तहत 15 अगस्त 2024 तक की अवधि तक को बंद ऋतू (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है। मछली पालन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार क्लोज सीजन में जिले के समस्त नदियों-नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब जलाशय (बडे या छोटे) जो निर्मित किये गये हैं, में किये जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट 15 अगस्त 2024 तक पूर्णत: निषिद्ध रहेगा। इन नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम के नियम 3 (5) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10000/- रूपये जुर्माना अथवा दोनो एक साथ होने का प्रावधान है। उक्त नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए 30 जून तक किया जा सकता है आवेदन

सक्ति-विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य किया गया था। लेकिन आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण जिले के 19 हजार 538 कार्डधारियों का राशनकार्ड का नवीनीकरण नही हो पाया है। ऐसे उपभोक्ताओं को शासन ने 30 जून तक की समय सीमा और दी है। इसके अतिरिक्त कार्डधारियों की सुविधा के लिए खाद्य विभाग के मोबाइल एप द्वारा घर बैठे आवेदन भी किया जा सकता है, खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में रियायती या नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में प्रचलित राशन कार्डों का नवीनीकरण कार्यवाही आरंभ की गई है। बचे हुए कार्डधारियों को मौका देते हुए शासन द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण कराने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोत्तरी करते हुए 30 जून तक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए कुल 2 लाख 7 हजार 688 आवेदन प्राप्त हुए है, जो कि कुल राशनकार्ड का 91.40 प्रतिशत है। लेकिन अब तक 19 हजार 538 राशनकार्डधारियों ने राशन कार्ड नवीनीकरण कराने में रूचि नही ली है। शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में प्रचलित प्रत्येक राशनकार्डधारक को नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा खाद्य विभाग के मोबाईल एप द्वारा घर बैठे आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। कार्डधारी खाद्य विभाग के वेबसाइट https://cgpaddyonline.co.in/dmo21/Downloads/CITIZEN-APP-25-01-2024.apk से एप डाउनलोड कर अपने राशनकार्ड कार्ड का नवीनीकरण कर सकते हैं। एप चलाने में असमर्थ हितग्राही अपने सम्बन्धित उचित मूल्य दुकान में जाकर नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही राशनकार्ड में अंकित परिवार के प्रत्येक सदस्य का ई-केवायसी कराया जाना अनिवार्य है। जिले के प्रत्येक राशनकार्डधारी एवं सदस्य उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर अपना ई- केवायसी की स्थिति जाँच लेवे एवं ई- केवायसी नहीं होने की स्थिति में अपना आधार कार्ड उचित मूल्य दुकान के विक्रेता या संचालक को प्रस्तुत कर ई- केवायसी अनिवार्य रूप से कराना होगा, ताकि कार्डधारी हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ से वंचित न होना पड़े

दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : सामुदायिक भवन सक्ती में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन,सांसद लोकसभा जांजगीर-चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी मुख्य अतिथि

सक्ति-कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने 21 जून को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर, जिला के प्रत्येक ग्राम पंचायतो, नगरीय निकायो के प्रमुख स्थलों (जैसे- ऐतिहासिक, सार्वजनिक महत्व के स्थल, अमृत सरोवर आदि) उपयुक्त स्थलों पर सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन सुबह 7 बजे से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम सामुदायिक भवन, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के पास मेन रोड सक्ती में सुबह 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी,कलेक्टर ने सभी उपयुक्त स्थलों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग अभ्यास का वृहद कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री तोपनो ने जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, राजस्व विभाग को कानून व्यवस्था, संपूर्ण तैयारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति व निमंत्रण सुनिश्चित कराना, लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क) को मंच निर्माण, ग्रीन मेट, कारपेट, सफेद चादर, एवं गद्दे इत्यादि की व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग (इ. एण्ड. एम.) को साउंड सिस्टम, आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एंबुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, शिक्षा विभाग को योग प्रशिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की सुनिश्चितता, परिवहन विभाग को आवश्यक परिवहन व्यवस्था, नगर पालिका परिषद सक्ती को फायर ब्रिगेड एवं पेयजल टैंकर की व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल की पूर्णत: साफ सफाई की व्यवस्था, खाद्य विभाग को स्वल्पाहार की व्यवस्था, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को खेल संगठन, एन एस एस, एन सी सी की उपस्थिति की सुनिश्चितता, जनसंपर्क विभाग को कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, नगर सेनानी को कार्यक्रम स्थल में नगर सैनिकों की व्यवस्था, आयुष विभाग को कार्यक्रम स्थल पर जलपान, काढ़ा, औषधि आदि का स्टॉल और उद्यानिकी विभाग को मंच की साज-सज्जा, फूलमाला की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्यदायित्व सौपा गया हैं

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के आवासीय योजना कुलीपोटा में भवनों की बुकिंग प्रारंभ

सक्ति-छ.ग. गृह निर्माण मंडल द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन कर सभी वर्ग के लोगों को व्यवस्थित आवासीय कॉलोनी में स्वयं का मकान उपलब्ध कराया जाता रहा है। इसी क्रम में जांजगीर तहसील अंतर्गत कुलीपोटा में मुख्य मार्ग पर अटल विहार योजांतर्गत आवासीय योजना में ऑनलाईन बुकिंग प्रारंभ किया गया है। उक्त योजना में ई.डब्ल्यू.एस., एल.आई.जी. एवं एम.आई.जी. भवन का निर्माण प्रस्तावित है। ईच्छुक व्यक्ति मण्डल के वेबसाईट cghb.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन कर भवन की बुकिंग कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी मण्डल के वेबसाईट पर उपलब्ध है

शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में हो गए 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम

शक्ति- शक्ति शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखराभाटा में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह 6:30 से योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी/ सदस्य सहित विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाएं अभिभावक एवं बच्चे तथा गणमान्य नागरिक शामिल होंगे, विद्यालय प्रबंधन ने समस्त नागरिक बंधुओ को भी इस योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योग अभ्यास करने का आग्रह किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button