11 सूत्रीय कार्यक्रम तय किया अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने, राष्ट्र से लेकर प्रदेश एवं प्रदेश से शाखा स्तर पर होगा इन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, पहली बार अग्रवाल समाज की कोई संस्था लक्ष्य लेकर करेगी कार्य,वर्ष भर सक्रिय रहेंगी संगठन की शाखाएं

11 सूत्रीय कार्यक्रम तय किया अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने, राष्ट्र से लेकर प्रदेश एवं प्रदेश से शाखा स्तर पर होगा इन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, पहली बार अग्रवाल समाज की कोई संस्था लक्ष्य लेकर करेगी कार्य
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- पूरे देश भर में अग्रवाल समाज की सबसे सक्रिय एवं सशक्त संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के साथ ही राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं शाखा स्तर पर 11 सूत्रीय कार्यक्रम तय किए हैं, तथा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा आने वाले दिनों में धूलिया महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक में जहां इन सभी 11 कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जाएगी तो वहीं संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बैठक से पूर्व ही पूरे देश भर में अग्रवाल समाज के लोगो तक इस बात को पहुंचाने की पहल की है, कि संगठन द्वारा वर्ष भर में 11 स्थाई रूप से वार्षिक कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं किस में प्रमुख रूप से
01- अग्रवाल समाज पर महालक्ष्मीजी की विशेष कृपा रहती है। महाराजा अग्रसेन जी ने कुलदेवी महालक्ष्मी जी की आराधना कर वरदान प्राप्त किया था। महालक्ष्मी वरदान दिवस पर हर वर्ष मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर महालक्ष्मी वरदान दिवस को भव्य रूप से मनाया जाए।
02- हर वर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन महाराजा अग्रसेन जयंती मनाना
03- महापुरुषों की जयंती के दिन उसे धूमधाम से मनाना एवं उनका समाज में प्रचार प्रसार करना। (सूची संलग्न)
04- हर वर्ष प्रदेश स्तर पर “अग्र सम्मान समारोह” आयोजित करना। हर वर्ष वरिष्ठ नागरिक दिवस एवं महिला दिवस का आयोजन करना।
05- हर वर्ष प्रादेशिक स्तर पर एवं जिला स्तर पर ज्यादा से ज्यादा परिचय सम्मेलनों का आयोजन।
06- संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक अग्रवाल परिवारों को आजीवन सदस्य के रूप में संगठन से जोड़ना
07- संगठन की सभी प्रदेश इकाइयों द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक मंडल कार्यकारिणी महिला एवं युवा इकाई कार्यकारिणी का गठन करना एवं उनकी पूर्ण जानकारी केंद्रीय कार्यालय को प्रेषित करना। प्रदेश पदाधिकारी द्वारा प्रदेश में प्रवास एवं दौरा करना.
08- हर वर्ष में प्रदेश कार्यकारिणी की कम से कम दो बैठक आयोजित करना एवं प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन करना।
09- समाज के प्रमुख उद्योगपतियों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों विधायकों एवं पार्षद इत्यादि से संपर्क करना। समाज के प्रशासनिक अधिकारियों जैसे आईपीएस, आईएएस, न्यायिक एवं सरकारी अधिकारियों को सम्मानित करना एवं उन्हें समाज से जोड़ना।
10- प्रदेश के पदाधिकारीयों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पड़ोसी राज्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना। प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्रीय पदाधिकारीयों एवं पड़ोसी राज्य के पदाधिकारीयों को आमंत्रित करना।
11- न्यूनतम कार्यक्रम के तहत मंडल स्तर पर जिला स्तर प्रदेश स्तर पर सेवा एक कार्य संस्था के बैनर पर अवश्य किया जाए जैसे सरकारी अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिवारजनों मित्रों हेतु भोजन की व्यवस्था करना अपना घर, आश्रम में प्रभु जनों के सेवा कार्य, दृष्टिहीनों दिव्यांगों के लिए सेवा कार्य, गौ सेवा कार्य, रक्तदान शिविर, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में सहयोग या अन्य सेवा कार्य।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व का मानना है कि हमें आशा ही नहीं अभी अपितु पूर्ण विश्वास है, कि सभी प्रदेश इकाइयां उपरोक्त 11 सूत्रीय कार्यक्रमों पर गंभीरतापूर्वक कार्य करेंगी एवम संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। अग्रवाल समाज का कोई भी व्यक्ति उपरोक्त 11 सूत्रीय कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव एवं जानकारियां अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के केन्द्रीय कार्यालय : 4/12, पंजाबी बाग (पूर्वी), नई दिल्ली – 110026. Mo.: 63515 48076 दूरभाष: 011-47421020। ई-मेल: agarwalsangthan@gmail.com | Join Us On: http//www.facebook.com/groups/agarwalsangathan/ से प्राप्त कर सकता है