छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

93 सालों से लगातार हो रहा आयोजन- शक्ति शहर में 27 अगस्त से 3 सितंबर तक होगा अखंड श्री राम नाम सप्ताह का आयोजन, विगत 93 सालों से निरंतर हो रहा धार्मिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्तर पर है शक्ति के अखंड राम नाम सप्ताह की प्रसिद्धि

93 सालों से लगातार हो रहा आयोजन- शक्ति शहर में 27 अगस्त से 3 सितंबर तक होगा अखंड श्री राम नाम सप्ताह का आयोजन, विगत 93 सालों से निरंतर हो रहा धार्मिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्तर पर है शक्ति के अखंड राम नाम सप्ताह की प्रसिद्धि Console Corptech
शक्ति में होने वाला अखंड राम नाम सप्ताह कार्यक्रम
93 सालों से लगातार हो रहा आयोजन- शक्ति शहर में 27 अगस्त से 3 सितंबर तक होगा अखंड श्री राम नाम सप्ताह का आयोजन, विगत 93 सालों से निरंतर हो रहा धार्मिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्तर पर है शक्ति के अखंड राम नाम सप्ताह की प्रसिद्धि Console Corptech
अखंड राम नाम सप्ताह के कथा वाचक आचार्य पंडित भोला शंकर तिवारी जी
93 सालों से लगातार हो रहा आयोजन- शक्ति शहर में 27 अगस्त से 3 सितंबर तक होगा अखंड श्री राम नाम सप्ताह का आयोजन, विगत 93 सालों से निरंतर हो रहा धार्मिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्तर पर है शक्ति के अखंड राम नाम सप्ताह की प्रसिद्धि Console Corptech
विगत वर्ष संपन्न अखंड राम नाम सप्ताह कार्यक्रम

शक्ति शहर में 27 अगस्त से 3 सितंबर तक होगा अखंड श्री राम नाम सप्ताह का आयोजन, विगत 93 सालों से निरंतर हो रहा धार्मिक कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति शहर के कसेर पारा में कसेर समाज द्वारा विगत 93 सालों से निरंतर अखंड श्री राम नाम सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष भी यह आयोजन 27 अगस्त से 3 सितंबर तक किया जाएगा एवं उपरोक्त कार्यक्रम में आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी अपने कर कमलो से जहां राम नाम सप्ताह का कार्यक्रम संपन्न कराएंगे तो वही प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे दैनिक पूजन आरती एवं रात्रि 7:00 बजे आरती एवम भजन संकीर्तन प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से होगा

उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जहां कसेर समाज जुटा हुआ है, तो वहीं 93 वर्षों से निरंतर हो रहे इस अखंड राम नाम सप्ताह ने राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है, तथा इस वर्ष भी इस आयोजन को लेकर पूरा समाज व्यापक रूप से तैयारीयो में टूटा हुआ है, एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 27 अगस्त दिन-मंगलवार को प्रथम दिवस श्री गणेश पूजन, कलश स्थापना, एवं संकीर्तन प्रारंभ होगा तथा 03 सितंबर को संकीर्तन विश्राम ,पूर्णाहुति एवं विसर्जन कार्यक्रम होगा, आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों को इस कार्यक्रम में सह परिवार शामिल होने का आग्रह किया है, तथा उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 9399171507 एवं 8889369594 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

ज्ञात होगी कसेर पारा में होने वाले अखंड राम नाम सप्ताह में जहां पूरी अवधि तक कसेर समाज के महिला, पुरुष, बच्चे यूवतियां सभी एकजुट होकर धार्मिक भावना से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सजग नजर आते हैं, तो वहीं इस राम नाम सप्ताह को सुनने के लिए दूर-दूर से भी लोग प्रतिदिन आते हैं, एवं शक्ति के इस अखंड राम नाम सप्ताह की प्रसिद्धि भी दूर-दूर तक है तथा निरंतर 93 सालों से चला आ रहा यह आयोजन शक्ति के लिए गौरव का विषय है

93 सालों से लगातार हो रहा आयोजन- शक्ति शहर में 27 अगस्त से 3 सितंबर तक होगा अखंड श्री राम नाम सप्ताह का आयोजन, विगत 93 सालों से निरंतर हो रहा धार्मिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्तर पर है शक्ति के अखंड राम नाम सप्ताह की प्रसिद्धि Console Corptech
विगत वर्ष संपन्न अखंड राम नाम सप्ताह कार्यक्रम
93 सालों से लगातार हो रहा आयोजन- शक्ति शहर में 27 अगस्त से 3 सितंबर तक होगा अखंड श्री राम नाम सप्ताह का आयोजन, विगत 93 सालों से निरंतर हो रहा धार्मिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्तर पर है शक्ति के अखंड राम नाम सप्ताह की प्रसिद्धि Console Corptech
अखंड राम नाम सप्ताह का आमंत्रण आप सभी धर्म प्रेमियों के लिए

Back to top button