छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न

ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
अग्रसेन जयंती का मुख्य समारोह
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
अग्रसेन जयंती का मुख्य समारोह
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर जी एवं जांजगीर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े

शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति शहर में अग्रवाल समाज द्वारा 3 अक्टूबर को आयोजित भगवान अग्रसेन जी की जयंती के महा महोत्सव पर दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों का सृंखलाबद्ध आयोजन किया गया, 3 अक्टूबर की सुबह शक्ति के हटरी चौक से बाइक रैली आयोजित की गई, जो की विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस धर्मशाला पहुंची जहां महाराजा अग्रसेन जी की आरती के साथ ही प्रसाद वितरण एवं आगंतुक समाज बंधुओ के सम्मान में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया, तत्पश्चात अग्रसेन जयंती समारोह समिति के सदस्यों के द्वारा शहर के जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण कर वहां जयंती महोत्सव के वृक्षारोपण प्रभारी सदस्यों की उपस्थिति में वृक्ष लगाए गए,साथ ही शहर के नवजीवन मूकबधिर स्कूल, दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में विद्यार्थियों को खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया तो वही नंदेलिभाटा स्थित श्री वृंदावन गौशाला में गौ माताओ को गुड़ एवं चना भी खिलाया गया, दोपहर समय शहर के कमला हरी एवेन्यू से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें कमला हरी एवेन्यू के संचालक CA दिनेश अग्रवाल एवं श्रीमती अरुणा अग्रवाल राष्ट्रीय संयोजिका बाल विकास अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आगंतुक सभी समाज बंधुओ के सम्मान में हाईटी का आयोजन करते हुए सभी का आत्मीय स्वागत किया गया, शोभा यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ प्रसिद्ध पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा एवं पंडित रिंकू शर्मा ने कराया इस शोभायात्रा में जहां केरल की प्रसिद्ध झांकियां सहित देश के विभिन्न राज्यों से बैंड बाजे एवं झांकियां आकर्षण का केंद्र रही तो वही शोभा यात्रा में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का भी जयंती समारोह समिति द्वारा स्वागत किया गया, यात्रा का स्वागत बालाजी ट्रेडर्स के संचालक जुगमन्दर अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,योगेश अग्रवाल एवं मयंक अग्रवाल, गोपी होटल के संचालक गोपीचंद बत्रा कमल बत्रा, पुराना स्टेट बैंक के सामने नवयुवक साथियों आतिश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल और ग्रुप के द्वारा, रेस्ट हाउस के सामने देवांगन युवा संगठन समारुलाल देवांगन,गोविंद देवांगन,रामसजीवन देवांगन के द्वारा स्वागत किया गया, तत्पश्चात अग्रसेन चौक में महा आरती का भव्य आयोजन हुआ जहां पंडित पंकज उमरलिया ने बनारस के पंडितों की उपस्थिति में महा आरती करवाई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल एवम अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी अग्रसेन जी की विशाल प्रतिमा पर तिलक लगाकर माला पहनाई

अग्रसेन जी की शोभा यात्रा के अग्रसेन चौक से निकलने पर नवधा चौक में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शक्ति के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारी सदस्यों ने स्वागत किया तथा स्वल्पाहार एवं जलपान कराया,तत्पश्चात नवधा चौक में ज्वेलरी व्यवसाईयों द्वारा, हटरी चौक में सर्व ब्राह्मण समाज शक्ति द्वारा, अस्पताल चौक में मुस्लिम समाज के बंधुओ द्वारा, गुरुद्वारा के पास पूज्य सिंधी पंचायत एवम सिक्ख समाज,स्टार दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा इसके अलावा अनेकों स्थान पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ,तो वहीं जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई एवं शोभा यात्रा मार्ग में लोगों ने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर अग्रसेन जी की शोभा यात्रा का स्वागत किया तो वहीं शोभा यात्रा में महिलाओं एवं समाज बंधुओ की उपस्थिति काफी प्रशंसनीय रही, करीब करीब 2000 की संख्या में समाज बंधु इस शोभायात्रा में उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य समारोह का शुभारंभ शुभम ग्रीन्स में भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ हुआ इस अवसर पर मंच पर अतिथियों में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ भरत गुप्ता रायपु, विशिष्ट अतिथि अविभाजित खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरधर गुप्ता, जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कोरबा की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती भगवती अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे, साथ ही मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों में अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू ,पूर्व अग्रवाल सभा अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, गोविंद राम कथूरिया,आनंद अग्रवाल,छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, समाजसेवी श्यामलाल बंसल,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश अग्रवाल, जिंदल वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व कोषाध्यक्ष नारायण गोयल, डीएम शैलेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुरेश अग्रवाल, गणेश राम अग्रवाल, सत्य विद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल, दुल्हन साड़ी शोरूम के संचालक रामनारायण अग्रवाल, मालखरौदा से वरिष्ठ समाज सेवी ओमप्रकाश मंगल, माधव मेडिकेयर के संचालक डॉक्टर ऋषि अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन कन्हैया गोयल एवं संजय रामचंद्र ने संयुक्त रूप से किया

कार्यक्रम का उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि आज शक्ति शहर में अग्रवाल बंधुओ ने जिस उत्साह के साथ इस जयंती के पर्व को आयोजित किया है मैं इसके लिए आप सबको बधाई देता हूं, तथा अग्रवाल समाज आज पूरी दुनिया में अग्रसेन जी के बताएं मार्गों पर चलकर दानवीर समाज के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं तथा हम सबको निरंतर सेवा के काम करते रहना है, कार्यक्रम को अविभाजित खनिज विकास निगम मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष गिरधर गुप्ता ने भी बड़े ओजस्वी भाषण के साथ पूरे समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज की नारी शक्ति भी जिस उत्साह के साथ समाज के कामों में आगे आ रही है यह हम सबके लिए एक अच्छी बात है तथा आज हम सबको मिलजुल कर हमारे समाज को मजबूत बनाना है तथा हमारा हमारी एकता ही हमारी मजबूती है,कार्यक्रम को जांजगीर चांपा लोकसभा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज अग्रवाल समाज शक्ति ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया तथा आप सभी ने मुझे आमंत्रित किया इसके लिए मैं आपकी आभारी हूं तथा मैं आपके शक्ति की बेटी हूं एवं मेरे लायक कभी कोई भी कार्य हो मुझे जरूर बताएं, विशिष्ट तिथि वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती भगवती अग्रवाल कोरबा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में अग्रवाल समाज शक्ति ने जिस भव्यता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया है मुझे बेहद प्रसन्नता है तथा शक्ति का अग्रवाल समाज अपने कार्यों के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है, तथा हम सभी मिलजुल कर अग्रसेन जी के कार्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे वहीं इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र ने भी अग्र वंदना के माध्यम से अपनी भावनाएं रखी तो वही प्रसिद्ध भजन गायक विक्की सिंघल ने भी भगवान नगरसेन जी सहित नवरात्रि पर भी भजन भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी

मुख्य समारोह के  कार्यक्रम में अग्र भोज का आयोजन  पवन अग्रवाल बिलासपुर के विशेष सहयोग द्वारा किया गया तो वहीं कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद थे तथा अग्रवाल महिला मंडल के सदस्य भी एक ड्रेस कोड में नजर आए वहीं कार्यक्रम के दौरान आगंतुक अतिथियो का श्री अग्रसेन माला एवं दुपट्टे सहित स्मृति चिन्ह के साथ अग्रसेन जयंती समारोह समिति द्वारा स्वागत किया गया तो वहीं अग्रसेन जयंती समारोह समिति द्वारा विद्यार्थी गौरव सम्मान के रूप में डॉक्टर सौम्या अग्रवाल पिता रितेश अग्रवाल ल,खुशी अग्रवाल पिता कमलेश अग्रवाल, शुभ अग्रवाल पिता विकास कुमार अग्रवाल, अनुष्का मंगल पिता राजेश मंगल, अनमोल गोयल पिता संजय गोयल, खुशी अग्रवाल पिता अजय अग्रवाल, अभिनव बंसल पिता मुकेश बंसल, सिद्धार्थ अग्रवाल पिता आलोक अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल, हनी बंसल पिता दिनेश बंसल, दिव्यांश अग्रवाल पिता रवि अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल पिता श्रीकांत अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल, आशी गोयल पिता राजेश गोयल, शुभ अग्रवाल पिता प्रकाश अग्रवाल,साक्षी अग्रवाल पिता आलोक अग्रवाल, प्राची अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल, क्षमा अग्रवाल पिता कमल अग्रवाल, वंश अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल को विद्यार्थी गौरव सम्मान के रूप में सम्मानित किया गया साथ ही शक्ति शहर में उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रिशा अग्रवाल पिता प्रकाश अग्रवाल, श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति, श्री मारवाड़ी युवा मंच शाखा शक्ति, श्री हनुमान सेवा परिवार शक्ति, श्री श्याम परिवार शक्ति, श्री जय भगवान अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में,अकुल अग्रवाल डाक बम, अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल,जन सेवा समिति शक्ति, राजेश अग्रवाल शुभम ग्रीन शक्ति,CA दिनेश अग्रवालकमला हरी एवेन्यू, शिव बारात आयोजन समिति शक्ति, खेमचंद अग्रवाल खेमू,अजय अग्रवाल अज्जू, पियूष कथूरिया, राहुल अग्रवाल प्रियंका मोबाइल, प्रतीक जिंदल बाबू, श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा एवं पंडित रिंकू शर्मा, भजन गायक विक्की सिंघल, गौ सेवा समिति शक्ति,संजय रामचंद्र को भी सम्मानित किया गया,साथ ही अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, सचिव मनीष कथूरिया एवं कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल,वृक्षारोपण प्रभारी टीम रामावतार अग्रवाल,अमरलाल अग्रवाल,राकेश अग्रवाल गुरुजी,राजेश अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल,ऋषि गोयल को सम्मानित किया गया

इसके अलावा अग्रसेन जयंती पकवाड़े में 18 सितंबर से आयोजित महिला वर्ग एवं विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण भी किए गए जिसमें वजन बताओ प्रथम कान्हा अग्रवाल पिता दिनेश कथूरिया,द्वितीय तरुण अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल, मोमबत्ती जलाओ प्रथम अर्पित अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल, द्वितीय पीयूष अग्रवाल पिता पुष्कर अग्रवाल, गेंद से गिलास गिराओ प्रथम वर्धन अग्रवाल पिता अमित अग्रवाल, द्वितीय आयुष्मान जिंदल पिता रवि जिंदल, सांप सीढ़ी प्रतियोगिता प्रथम गौरव अग्रवाल पिता मनीष अग्रवाल, द्वितीय सौरव अग्रवाल पिता सुभाष सराफ,नोट की संख्या बताओ प्रथम साहिल अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल,द्वितीय मनीष अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल, नोट की गिनती करो प्रथम सूरज मित्तल पिता महेश मित्तल, द्वितीय पवन अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल,डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता प्रथम राजेश गेवाडीन बाबा,शरद गेवाडीन, माधव अग्रवाल, द्वितीय विजेता हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू,संतोष अग्रवाल गुड्डू, विनोद खेतान, लूडो प्रतियोगिता भाग 1 प्रथम सुमित सराफ पिता सुभाष सराफ,द्वितीय रेयांश गर्ग पिता सौरभ गर्ग, लूडो प्रतियोगिता भाग 2 प्रथम अभिनव सराफ पिता पवन सराफ,द्वितीय मन्नत अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल,चॉकलेट दौड़ केजी 1 से दूसरी तक प्रथम पीहू गोयल पिता पवन गोयल, वित्तीय आध्या कथूरिया पिता विकास कथूरिया, चॉकलेट दौड़ कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक प्रथम आरोही अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल, द्वितीय अंकित अग्रवाल पिता विशाल अग्रवाल,कुर्सी दौड़ कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं तक प्रथम हनी पिता रतन, द्वितीय सिंधुजा पिता सुमित शारदा प्लाई, ट्राई साइकिल दौड़ केजी 1 कक्षा दूसरी तक प्रथम आद्या कथुरिया पिता विकास कथूरिया, द्वितीय आयत पिता संदेश सराफ,फुग्गा फोड़ो केजी 1 से कक्षा दूसरी तक प्रथम आद्या कथूरिया पिता विकास कथूरिया, द्वितीय अदवीर पिता विमल अग्रवाल, कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक प्रथम कुमारी स्तुति पिता सुमित, द्वितीय आराध्या पिता मोंटी, टब में गेंद डालो प्रथम कक्षा केजी 1 से कक्षा दूसरी तक प्रथम कुमारी कीवीजा पिता गोविंद, द्वितीय शिवांश पिता रवि, टब में गेंद डालो कक्षा दूसरी से कक्षा चौथी तक प्रथम काव्य पिता गोविंद, द्वितीय अकुल पिता कैलाश कालू, पंजा लड़ाओ 15 वर्ष तक प्रथम राघव पिता अमित अग्रवाल, द्वितीय रोहन पिता पिंकू अग्रवाल, पंजा लड़ाओ 15 वर्ष से ऊपर प्रथम आलोक अग्रवाल जिमी पिता विजय अग्रवाल, द्वितीय हनी अग्रवाल पिता कृष्ण अग्रवाल, कुर्सी दौड़ सभी वर्गों के लिए प्रथम श्रीधा अग्रवाल पिता अरुण अग्रवाल, द्वितीय रतिराम अग्रवाल पिता स्वर्गीय गोवर्धन प्रसाद अग्रवाल, गुपचुप खाओ प्रथम विकास पिंटू पिता मुनीराम, द्वितीय कान्हा पिता दिनेश कथुरिया,कोल्ड ड्रिंक पियो सभी वर्गों के लिए प्रथम विपुल अग्रवाल पिता नवल अग्रवाल, द्वितीय भरत अग्रवाल पिता गणेश अग्रवाल, मटका फोटो सभी वर्गों के लिए प्रथम ऋतिक डालमिया पिता नरेंद्र डालमिया, द्वितीय सौरभ चीनू पिता अनिल अग्रवाल, कैरम प्रतियोगिता प्रथम महेश अग्रवाल पिता मदन लाल अग्रवाल, द्वितीय रतिराम अग्रवाल पिता स्वर्गीय गोवर्धन प्रसाद अग्रवाल,बूगी बूगी डांस जीरो से 5 वर्ष तक प्रथम अनन्या पिता हिमांशु, द्वितीय कुमारी आरुषि पिता रूपेश कथुरिया, बूगी वूगी 6 से 15 वर्ष तक प्रथम पलक पिता राजकुमार राजू, द्वितीय तनीसी पिता अंशुल अग्रवाल, स्लो साइकिल प्रथम मनोज बंसल पिता ओमप्रकाश बंसल, द्वितीय समृद्धि गर्ग पिता अमित गर्ग, एयर गन निशान लगाओ पुरुष प्रथम संस्कार गोयल पिता विमल गोयल, द्वितीय मयंक अग्रवाल विजय अग्रवाल बरतन, म्यूजिकल अंताक्षरी प्रथम श्रीमती ममता मंगल एवं अनुष्का मंगल मालखरौदा, द्वितीय मोहन अग्रवाल एवं श्रीमती पूजा अग्रवाल, कौन बनेगा करोड़पति प्रथम राजेश मंगल पिता गोविंद राम मंगल मालखरौदा, द्वितीय डॉक्टर ऋषि अग्रवाल पिता कीर्ति भूषण अग्रवाल, म्यूजिकल होजी प्रथम डॉ राजेश अग्रवाल पिता स्वर्गीय हरीराम अग्रवाल, द्वितीय सूरज मंगल पिता संतोष अग्रवाल, बैनर स्लोगन प्रतियोगिता प्रथम नेहा खेतान द्वितीय श्रीमती दीपा अग्रवाल रहे

वहीं महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं में उमर 55 की दिल बचपन का प्रथम श्रीमती मंजू अग्रवाल डॉ राजेश, द्वितीय श्रीमती बबीता पति राजकुमार अग्रवाल, लड्डू गोपाल शृंगार प्रथम सौम्या गोयल पिता मुकेश गोयल,द्वितीय मोनिका सराफ पति संदेश सराफ,ओल्ड इज गोल्ड प्रथम रिया अग्रवाल पति प्रतीक अग्रवाल, द्वितीय रुचि श्रेया राजेश अग्रवाल,कॉमेडी रील प्रथम पालक पिता राजकुमार अग्रवाल राजू, द्वितीय वंशिका प्रगति नरेश, छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रथम नैंसी एवं चित्राली पिता संजय रामचंद्र, द्वितीय मंजू बबीता एवं मंजुला,बंदरवाल सजाओ प्रथम छवि अग्रवाल पति विशाल अग्रवाल,द्वितीय निशा अग्रवाल पति संजय अग्रवाल, मास्टर सेफ प्रथम मंजुला पति विनोद अग्रवाल, द्वितीय छाया अग्रवाल, भुट्टे की रंगोली प्रथम मानसी पिता संतोष, द्वितीय सुरभि पिता सुभाष सराफ,लूडो प्रतियोगिता प्रथम समृद्धि गर्ग पिता अमित अग्रवाल, द्वितीय प्राची पिता सुभाष अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, गांव की बहू शहरी सास प्रथम मंजू अग्रवाल पति डॉक्टर राजेश अग्रवाल, द्वितीय बबीता एवं ऋचा अग्रवाल लीला सेल्स, मांन की ज्वेलरी प्रथम छाया पति रवि अग्रवाल, द्वितीय एकता पति सुमित अग्रवाल, मेरी दादी सुपरस्टार प्रथम बबीता, अर्थव एवम बालक लीला सेल्स,द्वत द्वितीय तृषा अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल प्रियंका मोबाइल,वेस्ट ऑफ द बेस्ट प्रथम पूजा अग्रवाल पति ऋषभ अग्रवाल, द्वितीय वर्षा अग्रवाल पति शुभम अग्रवाल, मारवाड़ी डांस महिला प्रथम प्रीति अग्रवाल पति विकास अग्रवाल, द्वितीय पारुल पति बजरंग अग्रवाल, मारवाड़ी डांस अप प्रथम चित्राली- नैंसी कथूरिया ग्रुप पिता संजय रामचंद्र, द्वितीय आशिका पलक ग्रुप,सथिया छड़ी मांडना प्रथम पूजा अग्रवाल पति ऋषभ अग्रवाल, द्वितीय मोनिका सराफ पति संदेश सराफ,एयर गन निशाना लगाओ प्रथम रीना गेवाडीन पति नरेश, द्वितीय श्रेया की गेवाडीन पिता नरेश, को पुरस्कृत किया गया, इसके अलावा अग्रवाल सभा शक्ति द्वारा विगत वर्षों से दी जाने वाली अग्रवाल समाज के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति इस वर्ष संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर से प्राप्त नहीं होने की स्थिति में स्वर्गीय सेदूराम अग्रवाल की स्मृति में उनके सुपुत्र पवन अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई जिसमें कक्षा नवी से 12वीं तक ₹4000 एवं कक्षा 12वीं से ऊपर महाविद्यालय स्तर में ₹5000 की छात्रवृत्ति दी गई जिसमें आर्यन अग्रवाल पिता दिलीप अग्रवाल, कुमारी मुस्कान गोयल पिता देवेंद्र गोयल, कुमारी आर्या अग्रवाल पिता कुलदीप अग्रवाल, कुमारी सौम्या अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल, विनायक अग्रवाल पिता दीपचंद अग्रवाल, जयदीप अग्रवाल पिता अजय अग्रवाल, पलक अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल, मेघा अग्रवाल पिता दीपक अग्रवाल, आदर्श गोयल पिता देवेंद्र गोयल, पायल अग्रवाल पिता मनोज अग्रवाल, एवं खुशी अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल प्रमुख हैं, कार्यक्रम स्थल पर कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा नहीं पहुंच पाने के कारण उपरोक्त छात्रवृत्ति की राशि छात्रवृत्ति कार्यक्रम के प्रभारी राजू अग्रवाल देवकरण के पास जमा करवा दी गई है संबंधित छात्र-छात्राएं वहां से अपनी छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे, इसके अलावा पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू ने आभार प्रदर्शन करते हुए अग्रसेन जयंती के पखवाड़े के प्रारंभ से लेकर समस्त कार्यक्रमों में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया साथ ही रात्रि भोज में भी सभी समाज बंधुओ ने भोजन ग्रहण किया

ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
अग्रवाल महिला मंडल के सदस्य ड्रेस कोड में
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
कमला हरी एवेन्यू के संचालक द्वारा किया गया अग्रवाल बंधुओ का स्वागत
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
शोभा यात्रा का स्वागत करने वाली युवा टीम
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
वृंदावन गौशाला में पहुंचे समिति के सदस्य
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
नवजीवन मूकबधिर स्कूल में समिति के सदस्य
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
शक्ति हॉस्पिटल में वृक्षारोपण करते समिति के सदस्य
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
शोभा यात्रा में शामिल अतिथि
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
रथ पर सवार भगवान अग्रसेन जी
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
देवांगन युवा संगठन ने किया शोभा यात्रा का स्वागत
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
गोपी होटल के संचालक ने किया शोभायात्रा का स्वागत
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
अग्रसेन जयंती में लगे स्वागत द्वार
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech
दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में पहुंचे समिति के सदस्य
ऐतिहासिक,अद्वितीय आयोजन- शक्ति में अग्रवाल समाज की निकली ऐतिहासिक अग्रसेन शोभा यात्रा, मुख्य समारोह के आयोजन में हुआ मेधावी विद्यार्थियों,संस्थाओं का सम्मान, तो वही प्रतियोगिताओं के हुए पुरस्कार वितरण, शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया आत्मीय स्वागत, 18 सितंबर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती पखवाड़ा 3 अक्टूबर को हुआ संपन्न Console Corptech

Back to top button